15 साल में हुए दुनिया के सबसे भीषण पुल हादसे, कहीं तेज बारिश के चलते बह गया ब्रिज-कहीं ट्रेन के उपर गिरा पुल

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 190 तक पहुंच गई है। मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है। बता दें कि हादसा रविवार शाम 7 बजे उस वक्त हुआ, जब 765 फीट लंबे और 4.5 फीट चौड़े केबल सस्पेंशन ब्रिज पर 400 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए।

Ganesh Mishra | Published : Oct 31, 2022 7:41 AM IST / Updated: Oct 31 2022, 01:14 PM IST

Major Bridge Accident: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 190 तक पहुंच गई है। मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है। बता दें कि हादसा रविवार शाम 7 बजे उस वक्त हुआ, जब 765 फीट लंबे और 4.5 फीट चौड़े केबल सस्पेंशन ब्रिज पर 400 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। ज्यादा भार बढ़ने की वजह से पुल अचानक ढह गया और लोग 30 फीट की ऊंचाई से नदी में जा गिरे। बता दें कि मोरबी से पहले भी दुनियाभर में कई पुल हादसे हो चुके हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। आइए जानते हैं 20 साल में हुए कुछ भीषण पुल हादसों के बारे में। 

2006 : पेशावर, पाकिस्तान
अगस्त, 2006 में पाकिस्तान के पेशावर से 50 किलोमीटर दूर मर्दन में एक पुल के बह जाने से 40 लोगों की मौत हो गई थी। तेज बारिश के चलते नदी पर बना पुल पानी के दबाव को नहीं सह सका और बह गया था। 

2007 : हुनान, चीन 
अगस्त, 2007 में चीन के सेंट्रल हुनान प्रांत में एक निर्माणाधीन पुल के ढहने से उस पर काम कर रहे 64 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके साथ ही इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 

8 PHOTOS में देखें मोरबी हादसे का डरावना मंजर, किसी ने तैर कर बचाई जान तो कोई टूटे पुल पर फंसा रहा

2007 : नेपाल
दिसंबर, 2007 में नेपाल की राजधानी काठमांडू से 380 किलोमीटर पश्चिम में स्थित भेरी नदी के ऊपर बने पुल के ढहने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 से ज्यादा लोग लापता हुए थे। हादसे के वक्त इस पुल पर 400 से ज्यादा लोग सवार थे। हालांकि, 100 लोग तैरकर सुरक्षित निकल आए थे। 

2011 : दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
अक्टूबर 2011 में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से करीब 30 किलोमीटर दूर  त्योहारी भीड़ की वजह से एक पुल गिर गया था। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी। 

मौत का पुल: कहानी सैकड़ों जान लेने वाले मोरबी ब्रिज की, जानें सबसे पहले कब और किसने बनवाया था ये झूलता पुल

2018 : जेनोआ, इटली 
इटली के जेनोआ शहर में एक पुल के गिरने से 43 लोगों की मौत हो गई थी। फ्रांस और इटली को जोड़ने वाले हाइवे पर बने मोरांडी ब्रिज का एक हिस्सा, अगस्त, 2018 में हुई मूसलाधार बारिश में ढह गया था। इस हादसे में दर्जनों वाहन नदी में जा गिर थे। 

2021 : मेक्सिको सिटी
मई, 2021 में मैक्सिको सिटी मेट्रो का काम चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में एक ट्रेन आ गई। इस हादसे में 26 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे।

ये भी देखें : 
PHOTOS: दिवाली के 1 दिन बाद ही खुला था 765 फीट लंबा मोरबी ब्रिज, केबल टूटते ही नदी में समा गईं 400 जानें

Share this article
click me!