बंकर बमों का कहर: वे टॉप 5 ऑपरेशन जब दुनिया ने देखी तबाही, बिछ गई थीं लाशें

यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद इजरायल-हमास और इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। इजरायल द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बंकर बम पहले भी कई बार तबाही मचा चुके हैं।

World Top 5 War Operations: दुनिया के विभिन्न इलाकों में वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग ने मानवता को तार-तार कर दिया है। सैकड़ों लाख जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं। शहर-दर-शहर तबाह हो चुके हैं, करोड़ों घर नेस्तनाबूद हो चुके। यूक्रेन-रूस युद्ध से तबाही दुनिया देख ही रही कि मिडिल ईस्ट में तनाव ने दुनिया के देशों को कई हिस्सों में बांट दिया। इजरायल का गाजा के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए किए जा रहे नरसंहार में आम जीवन भी बर्बाद हो चुका है। लाखों लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं। 27 सितंबर को इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत की घाट उतारने के लिए जिस खतरनाक बंकर बमों का इस्तेमाल किया, वह पहले भी तबाही मचा चुके हैं। आइए जानते हैं दुनिया के उन पांच बड़े ऑपरेशन्स जिसमें बंकर बमों ने तबाही मचायी।

खाड़ी युद्ध (1991): 90 के दशक में इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से खफा अमेरिका ने कई चेतावनियों के बाद अरब देशों के साथ मिलकर खाड़ी युद्ध का आगाज किया। अमेरिका ने खाड़ी युद्ध में इराकी बंकरों को नष्ट करने के लिए GBU-28 बम का इस्तेमाल किया। यह बम इस युद्ध का गेम चेंजर साबित हुआ। GBU-28 बमों की सहायता से खाड़ी युद्ध के दौरान अमेरिका ने मजबूत इराकी सैन्य बंकरों नष्ट किया।

Latest Videos

ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज (2014): फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष काफी पुराना है। फिलिस्तीन में हमास के ताकतवर होने और इजरायल को निशाना बनाने के बाद इजरायली सेना ने हमास से सीधे संघर्ष किया। गाजा में हमास के टनल नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के लिए 2014 में इजरायल ने बंकर बमों का इस्तेमाल किया था। अंडरग्राउंड टनल नेटवर्क का इस्तेमाल हमास को करने से रोकने के लिए इजरायल ने बंकर बमों से इसको तबाह किया।

अमेरिकी एमओएबी हमला (2017): अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के के अंडरग्राउंड नेटवर्क को तबाह करने के लिए खतरनाक GBU-43/B मैसिव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट बम (MOAB) गिराया। यह बमबारी 13 अप्रैल 2017 को अमेरिकी सेना ने किया। इससे आईएसआईएस-के का अंडरग्राउंड टनल नेटवर्क व फैसिलिटी तबाह हो गया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य ISIS लड़ाकों के अंडरग्राउंड नेटवर्क को बर्बाद करना था। यह लगभग 22,000 पाउंड वजनी बम शामिल था।

गाजा संघर्ष (2023-2024): हमास द्वारा बीते साल इजरायल पर किए गए पांच हजार रॉकेट्स से हमले के बाद इजरायल एक साल से लगातार मिसाइल्स और रॉकेट्स से हमले कर रहा है। गाजापट्टी पूरी तरह से तबाह है। हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में इजरायल ने अंडरग्राउंड फैसिलिटीज और सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर एमके-84 बम और अन्य बंकर-बस्टर्स का इस्तेमाल किया है जिससे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में काफी विनाश हुआ है।

हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वाटर पर हमला (2024): हमास के बाद हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोले इजरायल ने लेबनान पर सैकड़ों मिसाइल दागे हैं। वह पिछले कई महीनों से लगातार लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। बीते 27 सितंबर 2024 को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के एक अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया। इसमें हाईलेवल मीटिंग के लिए मौजूद हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और कई नेता मारे गए। इस ऑपरेशन में लगभग 80 टन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया जिसमें लगभग 85 विशेष बंकर-बस्टर बम शामिल थे। यह बंकर बम 30 मीटर जमीन या छह मीटर प्रबलित कंक्रीट को भेदने में सक्षम थे।

यह भी पढ़ें:

कंगाल पाकिस्तान में खत्म हुई 1.5 लाख सरकारी नौकरियां, 6 मंत्रालय भी खत्म

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts