'सुसाइड पॉड' में लड़की ने की आत्महत्या, यहां है बिना दर्द के मौत चुनने का ऑप्शन

ये सुसाइड पॉड या आत्महत्या पेटी दर्द रहित मौत का दावा करते हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि युवती के पास इस तरह से मरने का कोई कारण नहीं था.

ज्यूरिख: सुसाइड पॉड यानी आत्महत्या पेटी का इस्तेमाल करके एक युवती ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना स्विट्जरलैंड की है. बताया जा रहा है कि युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों को गिरफ्तार किया गया है. बीबीसी समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है. शैफ़हाउसेन पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. युवती ने सारको नाम की कंपनी द्वारा बनाई गई आत्महत्या पेटी का इस्तेमाल करके आत्महत्या की थी. 

स्विट्जरलैंड में सुसाइड पॉड को मान्यता प्राप्त है. उचित कारण होने पर यहां कानूनी तौर पर मरने की इजाजत दी जाती है. ये सुसाइड पॉड या आत्महत्या पेटी दर्द रहित मौत का दावा करते हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि युवती के पास इस तरह से मरने का कोई कारण नहीं था.

Latest Videos

इसके बाद पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों और आत्महत्या में मदद करने वालों को गिरफ्तार कर लिया. जहां युवती मृत पाई गई, वहां से पुलिस को सुसाइड पॉड भी मिला है. हालांकि, आत्महत्या पेटी बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस पॉड का इस्तेमाल कोई बाहरी व्यक्ति नहीं कर सकता है और यह खुद से ही एक्टिवेट होता है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को स्विट्जरलैंड-जर्मनी बॉर्डर पर मेरिसच्वीलर के जंगली इलाके में सुसाइड पॉड का इस्तेमाल किया गया था. 

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई जांच में युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के नाम और अन्य जानकारियां उजागर नहीं की हैं. जुलाई में, इस तरह के कदमों का समर्थन करने वाले समूहों ने कहा था कि इस साल पहली बार आत्महत्या पेटी का इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या युवती ने ऐसे ही किसी समूह के बहकावे में आकर आत्महत्या की थी.

(आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है. जिंदगी से हार मत मानो. मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें. अगर आपके मन में ऐसे विचार आ रहे हैं तो 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें. टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056) 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board