गर्भपात वाले वीडियो पर YouTube का एक्शन, जल्द हटाए जाएंगे गलत जानकारी देने वाले कंटेंट

यूट्यूब अब गर्भपात के झूठे तरीके या घर पर गर्भपात के तरीके वाले वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगा। इसको लेकर यूट्यूब ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह वीडियो समाज में गलत सूचना फैला रहा है। डॉक्टरों ने भी इस पर चिंता जतायी है। 

Moin Azad | Published : Jul 22, 2022 4:26 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 12:06 PM IST

वाशिंगटनः यूट्यूब गर्भपात से जुड़े झूठे और असुरक्षित दावे करनेवाले वीडियो को हटाएगा। YouTube ने गुरुवार को कहा कि वह चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में गलत सूचना पर कार्रवाई करेगा। यह कदम तब उठाया जा रहा है, जब महिलाएं संयुक्त राज्य भर में कई क्षेत्रों में गर्भपात के अधिकार को खत्म करने के बाद गर्भावस्था से जुड़ी पुख्ता जानकारी की ऑनलाइन मांग करेंगी।

जल्द ही हटाए जाएंगे वीडियो
यूट्यूब के प्रवक्ता एलेना हर्नांडेज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हम मानते हैं कि लोगों को स्वास्थ्य विषयों के बारे में आधिकारिक स्रोतों से सामग्री से जोड़ना महत्वपूर्ण है और हम अपनी नीतियों और उत्पादों की लगातार समीक्षा करते हैं। गुरुवार से ही हम यूट्यूब से गर्भपात की असुरक्षित तरीकों वाली वीडियो को हटाना शुरू कर देंगे।  

Latest Videos

डॉक्टरों ने जतायी है चिंता
यूट्यूब ने कहा कि वह विश्व स्तर पर ऐसे सभी वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगा, जिसमें असुरक्षित गर्भपात, घर पर गर्भपात के निर्देश और झूठे दावे शामिल हैं। इसके अलावा विष विज्ञानियों (toxicologists) ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए खतरनाक 'DIY' गर्भपात विधियों के बारे में चिंता भी जताई है।

50 साल पुराना कानून हुआ निरस्त
पिछले दिनों अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने गर्भपात के अधिकार को निरस्त करनेवाले इस फैसले के आते ही रिपब्लिकन शासन वाले राज्यों ने गर्भपात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अब डेमोक्रेट शासन वाले राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों में गर्भपात अब गैर-कानूनी हो गया है। 50 साल पुराना यह कानून अब निरस्त हो गया है।

अमेरिका के कई राज्यों में लगा गर्भपात पर प्रतिबंध
बता दें कि मिसिसिपी, अलबामा, साउथ डकोटा, टेक्सास, मिसौरी, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, वेस्ट वर्जीनिया और विस्कान्सिन सहित अब तक कम से कम नौ अमेरिकी राज्यों ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आने वाले हफ्तों में एक दर्जन अन्य राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- चीन की सड़कों पर उतारने पड़े टैंक, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर