Watch Video: हिन्दुओं-सिखों ने किया मदीना का दौरा तो बौखलाया PAK का सांप, कहा- सऊदी के खिलाफ आवाज उठाओ पाकिस्तान वरना मोदी...

Published : Jan 13, 2024, 05:27 PM ISTUpdated : Jan 13, 2024, 05:52 PM IST
Zaid Hamid

सार

पाकिस्तानी रक्षा विश्लेषक जैद हामिद ने स्मृति ईरानी की मदीना यात्रा को लेकर गुस्सा निकाला है। उसने सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानियों को वहां की सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाया है। 

इस्लामाबाद। भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 8-9 जनवरी को सऊदी अरब की यात्रा की। उनके साथ सिख अधिकारी भी थे। वह मदीना में मस्जिद-ए-नबवी, जबल-ए-अहद और मस्जिद-ए-कुबा गईं। उनकी इस यात्रा के पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को ज्यादा मिर्च लगी है। वे इसके लिए सऊदी अरब के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं।

 

 

ऐसे ही कट्टरपंथियों में सबसे आगे खुद को पाकिस्तान का रक्षा विश्लेषक कहने वाला जैद हामिद (लाल टोपी) भी है। उसने वीडियो जारी कर सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानियों को वहां की सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाया है। उसने हिंदू और सिख धर्म के लोगों के लिए भी आपत्तिजनक बात की है। जैद हामिद के लिए हिंदू और अन्य धर्म के लोगों के लिए जहर उगलना नई बात नहीं है। यह ऐसा पाकिस्तानी सांप है जो आए दिन ऐसे ही काम में लगा रहता है।

 

 

स्मृति ईरानी के मदीना जाने को लेकर जैद हामिद ने कहा, "सबसे ज्यादा तकलीफ मुझे जिस बात से हुई वह ये है कि पिछले दिनों सऊदी हुकुमत ने भारत से हिन्दुओं और सिखों को बुलाकर मदीना का दौरा कराया है। इसपर पूरी मुसलमान दुनिया खामोश क्यों है? किसी ने सऊदियों को चैलेंज क्यों नहीं किया?"

लाल टोपी ने कहा, "हम पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ गुस्ताखी पर पूरी दुनिया में हंगामा कर देते हैं। ऐसे ऐसे हंगामे पाकिस्तान में किए गए कि फ्रांस के राजदूत को निकालो..ये कर दो.. वो कर दो..। जरा थोड़ा सा करें न सऊदियों के खिलाफ। निकालें न उनके राजदूत को बाहर। क्या हमारे लिए अर्थव्यवस्था और व्यापार ही जरूरी रह गई है। क्या हम सिर्फ इसलिए चुप रहें कि हमारे लोग वहां नौकरी करते हैं। हमें उनसे पैसा मिलता है।"

यह भी पढ़ें- अमेरिका के 10 राज्यों में लगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के 40 बिलबोर्ड्स, टाइम्स स्क्वायर पर लाइव प्रसारण

उसने आगे कहा, "तो ठीक है इंतजार करो अल्लाह के हुक्म का। जब तुम्हारे ऊपर गाजा जैसी बमबारी होगी तो शिकायत नहीं करना फिर तुम अल्लाह से। तुम इस काबिल नहीं हो कि अल्लाह संभाल कर रखें। अल्लाह तुमको बदलेगा। तुम कुछ भी नहीं बिगाड़ सकोगे। वो बदलेगा तुमको। चाहे तुमको मोदी के जरिए बदले या बीमारी के जरिए बदले।"

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas जंग के 100 दिन: कैसे चुन-चुनकर हमास का खात्मा कर रहा इजराइल?-वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के को मिली सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?
US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?