Watch Video: हिन्दुओं-सिखों ने किया मदीना का दौरा तो बौखलाया PAK का सांप, कहा- सऊदी के खिलाफ आवाज उठाओ पाकिस्तान वरना मोदी...

पाकिस्तानी रक्षा विश्लेषक जैद हामिद ने स्मृति ईरानी की मदीना यात्रा को लेकर गुस्सा निकाला है। उसने सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानियों को वहां की सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाया है।

 

इस्लामाबाद। भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 8-9 जनवरी को सऊदी अरब की यात्रा की। उनके साथ सिख अधिकारी भी थे। वह मदीना में मस्जिद-ए-नबवी, जबल-ए-अहद और मस्जिद-ए-कुबा गईं। उनकी इस यात्रा के पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को ज्यादा मिर्च लगी है। वे इसके लिए सऊदी अरब के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं।

 

Latest Videos

 

ऐसे ही कट्टरपंथियों में सबसे आगे खुद को पाकिस्तान का रक्षा विश्लेषक कहने वाला जैद हामिद (लाल टोपी) भी है। उसने वीडियो जारी कर सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानियों को वहां की सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के लिए उकसाया है। उसने हिंदू और सिख धर्म के लोगों के लिए भी आपत्तिजनक बात की है। जैद हामिद के लिए हिंदू और अन्य धर्म के लोगों के लिए जहर उगलना नई बात नहीं है। यह ऐसा पाकिस्तानी सांप है जो आए दिन ऐसे ही काम में लगा रहता है।

 

 

स्मृति ईरानी के मदीना जाने को लेकर जैद हामिद ने कहा, "सबसे ज्यादा तकलीफ मुझे जिस बात से हुई वह ये है कि पिछले दिनों सऊदी हुकुमत ने भारत से हिन्दुओं और सिखों को बुलाकर मदीना का दौरा कराया है। इसपर पूरी मुसलमान दुनिया खामोश क्यों है? किसी ने सऊदियों को चैलेंज क्यों नहीं किया?"

लाल टोपी ने कहा, "हम पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ गुस्ताखी पर पूरी दुनिया में हंगामा कर देते हैं। ऐसे ऐसे हंगामे पाकिस्तान में किए गए कि फ्रांस के राजदूत को निकालो..ये कर दो.. वो कर दो..। जरा थोड़ा सा करें न सऊदियों के खिलाफ। निकालें न उनके राजदूत को बाहर। क्या हमारे लिए अर्थव्यवस्था और व्यापार ही जरूरी रह गई है। क्या हम सिर्फ इसलिए चुप रहें कि हमारे लोग वहां नौकरी करते हैं। हमें उनसे पैसा मिलता है।"

यह भी पढ़ें- अमेरिका के 10 राज्यों में लगे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के 40 बिलबोर्ड्स, टाइम्स स्क्वायर पर लाइव प्रसारण

उसने आगे कहा, "तो ठीक है इंतजार करो अल्लाह के हुक्म का। जब तुम्हारे ऊपर गाजा जैसी बमबारी होगी तो शिकायत नहीं करना फिर तुम अल्लाह से। तुम इस काबिल नहीं हो कि अल्लाह संभाल कर रखें। अल्लाह तुमको बदलेगा। तुम कुछ भी नहीं बिगाड़ सकोगे। वो बदलेगा तुमको। चाहे तुमको मोदी के जरिए बदले या बीमारी के जरिए बदले।"

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas जंग के 100 दिन: कैसे चुन-चुनकर हमास का खात्मा कर रहा इजराइल?-वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा