राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को हिंदू कर्मचारियों को मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी, मॉरीशस सरकार का ऐलान

मॉरीशस के हिंदू कर्मचारियों को 22 जनवरी को 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी का ऐलान किया गया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पास किया है।

 

Mauritius Government. मॉरीशस में हिंदू कर्मचारियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 2 घंटे की विशेष छुट्टी दी जाएगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पास किया है। इसके अनुसार 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से 2 घंटे के लिए सभी हिंदू कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है। यह फैसला भारत में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए लिया गया है। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह ऐतिहासिक घटना है क्योंकि अयोध्या में भगवान राम की वापसी हो रही है।

16 जनवरी से कार्यक्रम की शुरूआत

Latest Videos

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश दुनिया के 7000 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। सभी गणमान्य नागिरकों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। इसके अलावा करीब 4000 साधू संतो को विशेष तौर पर अयोध्या आमंत्रित किया गया है। देश भर के मंदिरों में इस दिन दिए जलाए जाएंगे और पूजा पाठ का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में अब मॉरीशस जैसे देश ने यह बड़ी घोषणाा की है हिंदू कर्मचारियों को दो घंटे की विशेष छुट्टी का ऐलान किया है।

कांचीपुरम मठ में 40 दिनों का पूजन कार्यक्रम

कांची के शंकराचार्य विजयेंद्र सारस्वत स्वामीगल ने ने कहा कि 100 से ज्यादा स्कॉलर यज्ञशाला में 40 दिनों तक पूजा और हवन कार्यक्रम संचालित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। पीएम मोदी की देखरेख में ही मंदिर का निर्माण हो रहा है। केदारनाथ और विश्वनाथ मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है। कांची मठ में यह पूजा राम मंदिर निमित्त ही कराई जा रही है। हाल ही में कई शंकराचार्यों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विरोध कर दिया था। कहा जा रहा है कि मंदिर निर्माण अधूरा है, ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें

गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा? जानकर आप भी बोलेंगे जय श्रीराम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025