युद्ध छिड़ने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले जेलेंस्की, USA से मदद पाकर खुश हुए, तो हालात पर आंसू भी निकले

Published : Dec 22, 2022, 07:53 AM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 07:55 AM IST
युद्ध छिड़ने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले जेलेंस्की, USA से मदद पाकर खुश हुए, तो हालात पर आंसू भी निकले

सार

 युद्ध छिड़ने के करीब 10 महीने बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की घर से बाहर निकले हैं। यानी विदेश दौरे पर हैं। अमेरिका से मदद की उम्मीद लेकर पहुंचे हैं। बता दें कि 24 फरवरी को पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था।

वाशिंगटन(washington). युद्ध छिड़ने के करीब 10 महीने बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की(Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) घर से बाहर निकले हैं। यानी विदेश दौरे पर हैं। अमेरिका से मदद की उम्मीद लेकर पहुंचे हैं। बता दें कि  24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


1.यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस से युद्ध शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के बाद US प्रेसिडेंट बाइडेन ने कहा कि यूक्रेनियन दुनिया के सामने एक आदर्श रख रहे हैं।

2.बाइडेन प्रशासन ने एक बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन को 1.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान देंगे। इसमें पैट्रियट मिसाइल बैटरी के लिए पैसा भी शामिल होगा। हालांकि बाइडेन ने उम्मीद जताई कि यह सिस्टम किसी पर चढ़ाई करने (escalatory) में इस्तेमाल न होकर सिर्फ डिफेंसिव है। बाइडेन ने कहा कि उन्हें अच्छा लगेगा कि जेलेंस्की इसका इस्तेमाल न करें। हां, अपने ऊपर होने वाले हमले रोकें।

3.बता दें कि पैट्रियलम एयर डिफेंस सिस्टम एक हथियारों का जखीरा है। पैट्रियट एयर डिफेंस बैटरी सिस्टम पैकेज में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्सख, 30 मोर्टार सिस्टम, 37 कौगर माइन रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड व्हीकल, छह बख़्तरबंद ट्रक, हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइल, 2,700 से अधिक ग्रेनेड लांचर और छोटे हथियार, नाइट विजन डिवाइस और ऑप्टिक्स और बॉडी आर्मर शामिल हैं। यानी यूक्रेन की ताकत में इजाफा होगा।

4.व्हाइट हाउस के ओवल में बातचीत के दौरान बाइडेन ने जेलेंस्की और यूक्रेन को दुनिया के लिए आदर्श बताया। इस पर जेलेंस्की ने भी अमेरिकी सहायता पर तारीफों के खूब पुल बांधे। इस चर्चा के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडेन ने कहा कि यह मीटिंग पुतिन को एक महत्वपूर्ण मैसेज देती है कि जेलेंस्की और अमेरिका एकसाथ हैं।

5. हालांकि जेलेंस्की ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास भेजने के लिए कोई संदेश नहीं है। पुतिन उनका जीवन नष्ट कर रहे हैं। चर्चा के दौरान जेलेंस्की ने बाइडेन को हाइमर्स मेडल भी दिया।

6.जब ज़ेलेंस्की ने अपने हस्ताक्षर वाले मिलिट्री ग्रीन स्वेटर और हैवी बूट्स दान किए, तो सैकड़ों सांसदों ने कई बार खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस पर जेलेंस्की की कई बार आंखें नम हो गईं। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि रूस को हराने के लिए उन्हें और सहायता और हथियारों की जरूरत है।

7.कांग्रेस इस सप्ताह यूक्रेन के लिए साल के अंत के खर्च पैकेज में $45 बिलियन के नए खर्च को पारित करने के लिए तैयार है। हालांकि कई हाउस रिपब्लिकन ने बुधवार को सहायता पैकेज या ज़ेलेंस्की की सीधे यात्रा की आलोचना की।

8.टेक्सास के रिपब्लिकन चिप रॉय ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के कांग्रेस के संबोधन को राजनीतिक रंगमंच कहा। उन्होंने बुधवार को कैपिटल हिल में संवाददाताओं से कहा, "यह वर्तमान निवर्तमान डेमोक्रेटिक हाउस के नेतृत्व और सीनेट के नेतृत्व द्वारा किए जा रहे थिएटर से अधिक है।"

9.जेलेंस्की से मुलाकात के बाद जो बाइडेन ने अमेरिका की तरफ से अपना बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि दोनों देश चाहते हैं कि यह युद्ध समाप्त हो। अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन को युद्ध के मैदान में सफल होने में मदद करने पर पूरा फोकस कर रहे हैं।

10. बाइडेन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने कहा कि यह उनके लिए अच्छी खबर है कि अमेरिका ने यूक्रेन को पैकेज दिया है। इससे यूक्रेन अपने एयरस्पेस को सुरक्षित कर सकेगा।

यह भी पढ़ें
Year Ender 2022: वो 15 बड़ी घटनाएं, जिन्होंने सारी दुनिया को शॉक्ड कर दिया, क्राइम-पॉलिटिक्स और हादसे
डेडलाइन खत्म होने से 20 मिनट पहले आधी रात नेतन्याहू ने किया सरकार बनाने का ऐलान, पढ़िए पूरी डिटेल्स

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?