मुंबई. देश में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। मुंबई में ही 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मुंबई में कोरोना से निपटने के लिए बसों को काटकर एंबुलेंस बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम, सिविक ट्रांसपोर्ट सर्विस ने अपनी एसी मिनी बसों में से सात को काटकर एंबुलेंस में बदल दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनका इस्तेमाल संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों के लिए किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं रोगियों के लिए किया जाएगा, जिन्हें केवल हल्का संक्रमण है।