- Home
- National News
- कोरोना को हराने की बड़ी तैयारी, बसों को बीच से काटकर एंबुलेंस बनाया जा रहा है, ऐसी हैं Photos
कोरोना को हराने की बड़ी तैयारी, बसों को बीच से काटकर एंबुलेंस बनाया जा रहा है, ऐसी हैं Photos
मुंबई. देश में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। मुंबई में ही 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। मुंबई में कोरोना से निपटने के लिए बसों को काटकर एंबुलेंस बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम, सिविक ट्रांसपोर्ट सर्विस ने अपनी एसी मिनी बसों में से सात को काटकर एंबुलेंस में बदल दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनका इस्तेमाल संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों के लिए किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं रोगियों के लिए किया जाएगा, जिन्हें केवल हल्का संक्रमण है।

सीटों को हटाकर बनाया गया एंबुलेंस
तीन दिनों में BEST की सात बसों में ड्राइवर के केबिन को अलग करने के लिए सीटों को हटाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तरह की 20 और बसें बनाई जानी हैं। BEST के महाप्रबंधक सुरेंद्रकुमार बागड़े ने कहा, हम अपनी कुछ बसों को एंबुलेंस में परिवर्तित कर रहे हैं। यह एंबुलेंस की संख्या की कमी को पूरा करेगी।
66 एंबुलेंस कोरोना रोगियों के लिए है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में शहर में 108 सेवा की 93 एंबुलेंस में से 66 कोरोना रोगियों के लिए उपलब्ध हैं। इनसे हर दिन औसतन 400-500 रोगी ला जाए जाते हैं। बेस्ट के पास 3,500 से अधिक बसों का बेड़ा है।
कोरोना से निपटने के लिए 1650 बसों को लगाया गया है
मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए बेस्ट बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरोना महामारी से लड़ने में बेस्ट की 1650 बसों को लगाया गया है, जिनमें से 650 का इस्तेमाल अस्पताल के कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता है।
बेस्ट बसों से हर दिन 2.5 लाख खाने के पैकेट पहुंचाए जाते हैं
बेस्ट बसों का इस्तेमाल खाने के पार्सल, सेनेटरी नैपकिन, डायपर और अन्य आवश्यक वस्तुओं को झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में ले जाने के लिए भी किया जा रहा है। रोजाना 79 सामुदायिक रसोई से 24 वार्डों में लगभग 2.5 लाख भोजन के पैकेटों को पहुंचाया जाता है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 6817 केस पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 5559 केस एक्टिव हैं। 957 लोग ठीक हो चुके हैं। 301 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 4447 केस सामने आए हैं।
25 अप्रैल तक देश में कोरोना के 24,532 केस सामने आए हैं। इसमें से 18,254 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 5498 लोग ठीक हो चुके हैं और 780 लोगों की मौत हो चुकी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.