सार

कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बहुत ही बुरा असर पड़ा। इससे ज्यादातर कंपनियों की कारों और दूसरे व्हीकल्स की बिक्री बंद हो गई। ऐसे में, अब लगभग सभी कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम ला रही हैं। 

ऑटो डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बहुत ही बुरा असर पड़ा। इससे ज्यादातर कंपनियों की कारों और दूसरे व्हीकल्स की बिक्री बंद हो गई। ऐसे में, अब लगभग सभी कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीम ला रही हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भी एक ऐसी स्कीम लेकर आ रही है, जिसमें रिटेल कस्टमर्स को डीलरशिप नेटवर्क के जरिए लीज पर कार उपलब्ध कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्कीम पर करीब एक साल से काम कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को इससे फायदा हो सकता है। महानगरों और बड़े शहरों के कस्टमर्स के लिए यह स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती है और इससे कारों की सेल में इजाफा संभव है।

यूरोप और अमेरिका में काफी पॉपुलर है लीजिंग
यूरोप और अमेरिका में व्हीकल्स के लिए लीजिंग सर्विस काफी पॉपुलर है। अब यह भारत में भी शुरू होने जा रही है। कंपनी पहले कॉरपोरेट्स के लिए यह स्कीम लाई थी, लेकिन तब इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।

दुनिया की बड़ी कंपनियां देती हैं लीजिंग सर्विस
दुनिया की बड़ी ऑटो कंपनियां लीजिंग सर्विस ला चुकी है। साल 2018 में महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई ने भी यह स्कीम शुरू की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जूमकार में 176 करोड़ का निवेश किया था। मर्सडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू भी अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड लीजिंग ऑप्शन देती हैं। फॉक्सवैगन ने भी लीजिंग और फाइनेंसिंग सर्विस की घोषणा की थी।

फाइनेंसिंग स्कीम भी लेकर आई मारुति
मारुति सुजुकी ने आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के साथ मिल कर फाइनेंसिंग स्कीम लेकर आई है। इसमें कार खरीदने के दो महीने के बाद ईएमआई शुरू होती है। इसके अलावा कम ईएमआई और लंबे समय के लिए लोन के ऑप्शन भी दिए गए हैं।