सार

कार्बोरेटर में खराबी आने से वह कार के इंजन को दिक्कत में डाल सकता है। ऐसे में कार्बोरेटर को नजरअंदाज करते हैं, तब वह आपके इंजन को प्रभावित कर सकता है। कई बार कार्बोरेटर में गंदगी जमा हो जाती है, जिसकी सफाई समय-समय पर करना चाहिए।

ऑटो डेस्क. बारिश के दिनों में गाड़ियों में अक्सर खराबी आ जाती है। खास तौर से गाड़ी के कार्बोरेटर में कचरा आ जाता है। लेकिन इसमें कई बार हमें जानकारी नहीं होती हैं, कि गाड़ी में क्या खराबी आई है। ऐसे में हमारे पास गाड़ी को मैकेनिक के पास लेकर जाते हैं। अगर गाड़ी के कार्बोरेटर में खराबी आती है, तो आप खुद इसकी जांच कर सकते हैं।

खराब कार्बोरेटर से इंजन को दिक्कत

आपको पता ही होगा कि कार्बोरेटर में खराबी आने से वह कार के इंजन को दिक्कत में डाल सकता है। ऐसे में कार्बोरेटर को नजरअंदाज करते हैं, तब वह आपके इंजन को प्रभावित कर सकता है। कई बार कार्बोरेटर में गंदगी जमा हो जाती है, जिसकी सफाई समय-समय पर करना चाहिए।

सबसे पहले जानें कहा होता कार्बोरेटर

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की गाड़ी में कार्बोरेटर कहां होता है, तो आपको बता दें कि वह अक्सर कार के इंजन के ऊपर होता है। वहीं, कुछ कारों में इंजन के साइड में कार्बोरेटर होता है। फिर भी अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कार मेन्युअल की मदद ले सकते हैं।

इन चीजों की मदद से करें कार्बोरेटर साफ

कार्बोरेटर की सफाई के लिए ज्यादा खर्च नहीं आता है। ना ही ज्यादा टेक्निकल ज्ञान की जरूरत होती है। कार्बोरेटर की सफाई के लिए सिर्फ एक पुराने ब्रश और थोड़े से पेट्रोल की जरूरत पड़ती है। साथ ही कुछ स्क्रू ड्राइवर की जरूरत पड़ सकती है। इनकी मदद से आप आसानी से कार के कार्बोरेटर की सफाई कर सकते हैं।

ऐसे करें कार्बोरेटर की सफाई

कार के कार्बोरेटर को साफ करने के लिए पहले ब्रश से जमी हुई गंदगी को साफ करना चाहिए। इसके बाद पेट्रोल या दूसरे केमिकल की मदद से ब्रश को गीला कर कार्बोरेटर को साफ कर सकते हैं। कार्बोरेटर में ज्यादा ही गंदगी जमा हो गई है, तो किसी सूखे कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं। फिर सभी स्क्रू ड्राइवर की मदद से सही ढंग से लगा लें।

यह भी पढ़ें…

खराब हेलमेट बेचने वालों की खैर नहीं! सरकार ने बनाया प्लान, सेफ्टी खिलवाड़ नहीं

CNG के सबसे ज्यादा स्टेशनों में UP आगे, 4 साल में 3 गुना बढ़ें, जानें फुल आंकड़े