सार
अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि रनिंग कॉस्ट कम करके आप पेट्रोल पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं तो आपको कुछ बातों की जानकारी ले लेनी चाहिए। वरना आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
ऑटो डेस्क : आज हर तरफ इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की चर्चा है। भारत में हो रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में भी इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का ही दबदबा है। इन कारों को भविष्य के तौर पर भी देखा जा रहा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ जानकारी ले लेनी चाहिए। क्योंकि इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल-डीजल की कार की तुलना में काफी महंगी भी आ रही हैं। हालांकि कुछ इलेक्ट्रिक कार भारत में काफी किफायती दामों में भी मिल रह हैं लेकिन फिर भी इनकी कीमत पेट्रोल मॉडल के मुकाबले ज्यादा ही है। तो इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कहीं पेट्रोल पर खर्च होने वाला बजट कम करने के चक्कर में इलेक्ट्रिक कार खरीदना नुकसान तो नहीं कराएगा। आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक कार खरीदना फायदे का सौदा या नहीं..
इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले क्या जानना जरूरी
क्या आप भी महंगी होने के बावजूद इलेक्ट्रिक कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं? अगर हां तो बता दें कि आपका यह सोचना कि भले ही यह कार महंगी है पर कम पैसे में चल जाएगी तो यह पूरी तरह सही नहीं है। क्योंकि वर्तमान में एक महंगी इलेक्ट्रिक कार आपके बजट पर भारी पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कारों को खरीदना और चलाना ज्यादा महंगा हो सकता है।
क्या ई-कार रखना ज्यादा खर्चीला
एक उदाहरण से आपको समझाते हैं कि ई-कार या पेट्रोल कार दोनों में से क्या ज्यादा खर्चीला है। मान लेते हैं एक इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपए है। जबकि उसी कार का पेट्रोल मॉडल 12 लाख रुपए में आ रहा है। इस तरह इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल मॉडल के मुकाबले 8 लाख रुपए ज्यादा महंगी है। अब अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदकर घर लाते हैं तो आपको 8 लाख ज्यादा खर्च करने होंगे। एक पेट्रोल को चलाने का खर्च करीब 7 रुपए प्रति किलोमीटर होता है। इसका मतलब पेट्रोल कार का रनिंग कास्ट इतना ही होता है। जबकि इलेक्ट्रिक कार के रनिंग कॉस्ट की बात करें तो वर्तमान में यह सिर्फ 1 रुपए प्रति किमी है। इसका मतलब हर किलोमीटर पर ही 6 रुपए की बचत है। बावजूद इसके इलेक्ट्रिक कार ज्यादा खर्चीला है।
इलेक्ट्रिक कार क्यों ज्यादा खर्चीला
अब हर किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक कार 6 रुपए की बचत दे रहा है लेकिन हम इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए 8 लाख रुपए ज्यादा भी तो खर्च कर चुके हैं। अब मान ले कि अगर आप हर दिन अपनी इलेक्ट्रिक कार को 30KM तक चलाते हैं तो करीब 9 साल में एक लाख किलोमीटर तक चला सकेंगे। यानी एक लाख किलोमीटर चलाने पर आपके वो 8 लाख रुपयों की वसूली हो पाएगी। यानी इसमें 9 साल का लंबा वक्त भी लगेगा और आपको गाड़ी बदलनी भी पड़ेगी। ऐसे में फायदे की गुंजाइश नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में पेश की गई बिना दरवाजे वाली कार, 500KM से ज्यादा की रेंज, लुक शानदार
Auto Expo 2023 : पेट्रोल-डीजल से ही नहीं अल्टरनेट फ्यूल से भी चलती हैं टोयोटा की ये गाड़ियां, इंटीरियर और लुक