सार

त्योहारी सीजन में नई बाइक या स्कूटर खरीदने से पहले कुछ सावधानियां बरतना ज़रूरी है। मैन्युफैक्चरिंग डेट से लेकर टेस्ट राइड तक, जानें 7 ज़रूरी बातें जिन पर ध्यान देना है बेहद ज़रूरी।

जकल शोरूम कारों के लिए ही नहीं, बल्कि बाइक्स और स्कूटरों के लिए भी हजारों रुपये के ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। लेकिन अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लिए कोई कार या बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा और सावधान रहने की जरूरत है। अक्सर, त्योहारों की खुशी में, नए ग्राहक कुछ गलतियाँ कर बैठते हैं। और बाद में उन्हें इसका एहसास होता है 

त्योहारी सीजन में, बाइक पर मोबाइल, टीवी और कई अन्य एक्सेसरीज मुफ्त में देने का दावा शोरूम वाले करते हैं। ग्राहकों को लगता है कि कई ऑफर पाकर उन्होंने कम कीमत में बाइक खरीद ली, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है। इसके विपरीत, शोरूम वाले आपसे अधिक पैसे वसूलते हैं। इस दिवाली अगर आप नई बाइक या स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो 07 बातों का रखें ध्यान

1. बाइक की मैन्युफैक्चरिंग डेट
बाइक की मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। फेस्टिव सीजन में कई शोरूम अपने स्टॉक से पुरानी बाइक्स और स्कूटर निकालने लगते हैं। दो-तीन साल से शोरूम के स्टॉकयार्ड में पड़ी ऐसी बाइकें अक्सर बेच दी जाती हैं। ऐसे वाहनों में जंग लगना, पार्ट्स खराब होना जैसी समस्या कुछ ही समय में सामने आने लगती है। इसलिए बाइक खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर चेक कर लें कि वह लेटेस्ट है या फिर उसी साल बनी है, जिस साल आप बाइक खरीद रहे हैं।

2. एडवांस बुकिंग में प्राइस कंफर्म करें
डीलर बाइक खरीदने से पहले उसे बुक करने के लिए कहते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपने जिस समय बाइक बुक की थी, उस समय की कीमत डिलीवरी के समय से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भविष्य में कीमतों में उतार-चढ़ाव से ग्राहक को बचाने के लिए ही एडवांस बुकिंग की जाती है 

3. प्राइस ब्रेकअप 
नई बाइक खरीदते समय शोरूम से प्राइस ब्रेकअप जरूर मांगें। प्राइस ब्रेकअप लिस्ट में एक्स-शोरूम कीमत और आरटीओ शुल्क के अलावा बाइक पर और कौन-कौन से चार्ज जोड़े गए हैं, इसकी जानकारी होती है। इससे आप बाइक की ऑन रोड कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं।

4. पीडीआई टेस्ट जरूर करवाएं 
वाहन की प्री डिलीवरी जांच करवाना बहुत जरूरी है। अक्सर डीलर खराब बाइक ग्राहकों को बेच देते हैं। जो चलते-चलते खराब हो जाती है। इन बाइक्स के कुछ पुर्जों को बदलकर या पेंट के स्ट्रेच को ठीक करके बेचा जाता है। नई बाइक में अगर आपको किसी भी तरह का डेंट, स्क्रैच या टूटा हुआ कुछ भी दिखे तो उसे भूलकर भी न खरीदें।

5. दूसरे शोरूम से प्राइस चेक करें
फेस्टिव सीजन में अलग-अलग शोरूम अपने-अपने ऑफर और डिस्काउंट तय करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि उसी कंपनी का वही बाइक मॉडल आपको किसी दूसरे डीलर से कम कीमत पर मिल जाए।

6. बाइक की ईएमआई कंपेयर करें 
अगर आप बाइक लोन पर खरीदने जा रहे हैं तो शोरूम जाकर वहां मौजूद बैंकरों से लोन और ईएमआई की पूरी जानकारी लें। शोरूम में उपलब्ध सभी बैंकों से ईएमआई कोटेशन लें और उनकी तुलना करें। ब्याज कम होने पर ईएमआई में हजारों रुपये का फायदा हो सकता है।

7. टेस्ट राइड जरूर लें
किसी भी वाहन को चलाकर ही पता चलता है कि वह कैसा चलता है। आप कोई भी बाइक मॉडल क्यों न चुनें, उसकी कीमत चुकाने से पहले आपको उसका टेस्ट राइड जरूर लेना चाहिए। तीन से पांच किलोमीटर तक बाइक की टेस्ट राइड लें। बाइक का इंजन, क्लच, गियरबॉक्स कैसे काम करता है, यह समझने के बाद ही पैसे दें।