सार
सांसद रवि किशन ने विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ‘दाग एगो लांछन’ भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया है। इस मौके पर रवि किशन ने कहा उत्तरप्रदेश फिल्मों की शूटिंग का हब बनता जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी फिल्मों का दायरा बढ़ता जा रहा है। भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता का ये आलम है कि बीते कुछ सालों में तीन कलाकार संसद पहुंच चुके हैं। मनोज तिवारी, रवि किशन और नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि ये सभी अब अपने क्षेत्र का राजनीतिक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं फिल्मी कलाकारों को अब बड़ी फिल्मों के मुहुर्त के लिए भी आमंत्रित किया जाने लगा है। बीजेपी सांसद रवि किशन ने या भोजपुरी फिल्म 'दाग एगो लांछन' का मुहूर्त किया है। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव के प्रचार में आम्रपाली दुबे ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था, वहीं अब बीजेपी खेमे की तरफ से उनका सपोर्ट बढ़ता हुआ दिख रहा है।
गोरखपुर बन रहा शूटिंग हब
सांसद रवि किशन ने विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ‘दाग एगो लांछन’ भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया है। इस मौके पर रवि किशन ने कहा उत्तरप्रदेश फिल्मों की शूटिंग का हब बनता जा रहा है, वही गोरखपुर में तो कई फिल्मों की शूटिंग की जा रही है, ये बहुत अच्छा संकेत है। यहां की नैचुरल ब्यूटी फिल्मकारों को बेहद पसंद आ रहा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की वजह से नए रोजगार के अवसर उतपन्न हो रहे हैं। स्थानीय कलाकारों को अब यहीं काम करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उन्हें मुंबई या अन्य जगह नहीं जाना पड़ रहा।
लीड कैरेक्टर में हैं आम्रपाली दुबे
'दाग एगो लांछन' को निशांत उज्ज्वल ने प्रोड्यूस किया है, सह निर्माता सुशांत उज्ज्वल हैं। इसका डायरेक्शन प्रेमांशु सिंह ने किया है। इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। इसका छायांकन मनोज कुमार सिंह ने किया है। इसके लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय हैं। फिल्म में आम्रपाली दुबे लीड कैरेक्टर में हैं।
ये कलाकार हैं मूवी का हिस्सा
इस मूवी में रितेश पांडेय, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा साहनी (Ritesh Pandey, Raksha Gupta, Amit Shukla, Rambha Sahni), विक्रांत सिंह राजपूत, निशा तिवारी, बबलू पंडित, सत्य प्रकाश और ज्योति कलश (Vikrant Singh Rajput, Nisha Tiwari, Bablu Pandit, Satya Prakash, Jyoti Kalash) भी अहम भूमिकाएं में हैं।
और पढ़ें...
शादी से पहले SEX को कैसे देखते हैं ये 9 सेलेब्स, एक एक्ट्रेस ने तो 9 साल की उम्र ही बना लिए थे संबंध
रणवीर सिंह को अपनी सासू मां से लगता है बेहद डर, भरे इवेंट में खुद कर दिया खुलासा