सार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक एनडीए में सीटों का पूरी तरह बंटवारा नहीं हो पाया है। लेकिन, पहले चरण के लिए सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का नामों का एलान कर दिया है। इसमें जयंत कुमार का भी नाम शामिल हैं, जिनके पिता जनार्दन कुशवाहा के ऊपर मामला दर्ज होने के कारण इस बार उन्हें टिकट दिया गया है।

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए है। आज आरजेडी और जेडीयू ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वहीं, बीजेपी भी अपनी पहली लिस्ट किसी भी वक्त जारी कर सकती है। बता दें कि एक दिन पहले  प्लुरल्स पार्टी ने भी 40 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। 

तेजस्वी ने प्रदेशध्यक्ष के बेटे को भी दिया टिकट
तेजस्वी यादव ने आरजेडी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें जहानाबाद से सुदय यादव, सावित्री देवी चकाई से, शेखपुरा से विजय सम्राट, शाहपुर से राहुल तिवारी (शिवानन्द तिवारी के बेटे), जगदीशपुर से रामविशुन सिंह, नोखा से अनिता देवी, रामगढ़ से सुधाकर (जगदानंद सिंह के बेटे), जमुई से विजय प्रकाश, मखदुमपुर से सूबेदार दास बेलहर से रामदेव यादव, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ शामिल है। वहीं झाझा से राजेन्द्र यादव,ओबरा विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के बेटे को भी टिकट दिया है, जबकि गोह विधानसभा सीट से भीम सिंह को टिकट दिया गया है।

RJD 144 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा शनिवार को कहा था कि सीपीएम को 4 सीट, CPI को 6 सीट, CPI-ML को 19 सीट, कांग्रेस को 70 विधानसभा और एक लोकसभा सीट दी गई है। ऐसे में RJD के पास 144 सीट बचती है, जिसमें वीआईपी और जेएमएम को हिस्सा मिलेगा। हालांकि वीआईपी ने इसके बाद महागठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया था।

नीतीश ने भी पिता की जगह बेटे को दिया टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक एनडीए में सीटों का पूरी तरह बंटवारा नहीं हो पाया है। लेकिन, पहले चरण के लिए सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का नामों का एलान कर दिया है। इसमें जयंत कुमार का भी नाम शामिल हैं, जिनके पिता जनार्दन कुशवाहा के ऊपर मामला दर्ज होने के कारण इस बार उन्हें टिकट दिया गया है।

जानें किसे-किसी मिला जेडीयू का सिंबल
जेडीयू ने जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को सिंबल दिया है। घोसी से राहुल शर्मा को, चकाई से संजय प्रसाद वहीं रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, मोकामा से राजीव लोचन को, जबकि बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का टिकट मिला है। इसके अलावा सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को जदयू ने चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि झाझा से दामोदर रावत को जेडीयू का सिंबल दिया गया है। अमरपुर विधानसभा से जयंत कुमार को जदयू का सिंबल दिया गया है। 

खुद दो जगह से चुनाव लड़ेंगे पुष्पम प्रिया चौधरी
पहली बार बिहार चुनाव में उतरी प्लुरल्स पार्टी ने भी 40 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बड़ी बात यह है कि सीएम कैडिंडेट पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने सभी उम्मीदवारों के धर्म के आगे बिहारी लिखवाया है, जबकि जाति के आगे उम्मीदवार क्या काम करते हैं का जिक्र किया गया है। साथ ही खुद दो जगह से दावेदारी पेश की है। वो मधुबनी जिले की बिस्फी और पटना की बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी।

भाजपा के साथ चल रहे चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का फैसला सुना चुकी है। एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला हुआ था। एलजेपी ने तय किया है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी। ऐसे में कई सीटों पर एलजेपी और जेडीयू में टक्कर होनी तय है। लेकिन, एलजेपी ने बीजेपी से अपना नाता नहीं तोड़ा है। मीटिंग में यह हुआ है कि एलजेपी उन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जहां बीजेपी उम्मीदवार खड़े होंगे।

भाकपा और माकपा ने ने जारी किए 10 टिकट
भाकपा ने बिहार चुनाव में अब तक 6 और माकपा ने 4 उम्मीदवारों को उतारा है। इनमें बखरी (बेगूसराय) से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा (बेगूसराय) से राम रतन सिंह, बछवाड़ा (बेगूसराय) से अवधेश कुमार राय, हरलाखी (मधुबनी) से राम नरेश पांडेय और झंझारपुर (मधुबनी) से रामनारायण यादव , रूपौली (पूर्णिया) से विकास चंद्र मंडल वहीं माकपा ने  विभूतिपुर (समस्तीपुर) से अजय कुमार, मांझी (सारण) से सत्येंद्र यादव, मटिहानी (बेगूसराय) से राजेंद्र प्रसाद सिंह, पीपरा (पूर्वी चंपारण) से राजमंगल प्रसाद को टिकट दिया गया है।