सार
फीफा वर्ल्ड कप अगले महीने कतर में शुरू होने जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए अपना एन्थम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' रिलीज कर दिया है। इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी नजर आ रही हैं...
एंटरटेनमेंट डेस्क. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन नवंबर-दिसंबर में कतर में होना है। हाल ही में इस वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' को रिलीज किया गया है। बॉलीवुड के लिए यह एंथम खास इसलिए है क्योंकि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया है। वे इस गाने में डांस करती और गाना गाती नजर आ रही हैं। इसे नोरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसके बाद वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें सपोर्ट भी किया है।
फीफा में दो बार परफॉर्मेंस देंगी नोरा
नोरा फीफा के ओपनिंग मैच में तो परफॉर्म करेंगी ही इसके साथ ही वे शो की क्लोजिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म करती दिखेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा अपने लोकप्रिय हिंदी गानों पर डांस करती नजर आएंगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में नोरा या उनकी टीम से कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है।
इससे पहले ये इंटरनेशनल स्टार्स कर चुकी हैं परफॉर्म
इसके साथ ही नोरा, शकीरा और जेनिफर लोपेज जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स के क्लब में भी शामिल हो गई हैं। जहां शकीरा ने 2010 फीफा वर्ल्ड कप का एन्थम सॉन्ग 'वाका-वाका' पर परफॉर्म किया था। वहीं, जेनिफर लोपेज 2014 में ब्राजील में हुए फीफा वर्ल्ड कप के एन्थम सॉन्ग 'वी आर वन' में रैपर पिटबुल के साथ नजर आई थीं। अब नोरा फीफा वर्ल्ड कप में भारत और साउथ ईस्ट एशिया की ओर से प्रतिनिधित्व करने वालीं एकमात्र एक्टर बन गई हैं। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है, जो दुनिया के फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है। इससे पहले भी रेडऑन ने पहले भी फीफा के गानों पर भी काम किया है जैसे शकीरा के वाका वाका और ला ला ला।
और पढ़ें...
Exclusive Photos: मां के साथ हॉस्पिटल पहुंचे कार्तिक आर्यन, कभी बात करते तो कभी फोन चलाते नजर आए