सार

Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 22-23 में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आरबीआई डिजिटल रुपया जारी करेगा। वहीं दूसरी ओर क्रिप्‍टोकरेंसी पर होने वाली कमाई पर 30 फीसदी का टैक्‍स लगाया जाएगा।

Budget 2022: केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल रुपया 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेश किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 22-23 में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आरबीआई डिजिटल रुपया जारी करेगा। वहीं दूसरी ओर क्रिप्‍टोकरेंसी पर होने वाली कमाई पर 30 फीसदी का टैक्‍स लगाया जाएगा। अगर निवेशक को करेंसी से नुकसान भी हुआ है तो भी टैक्‍स का भुगतान किया जाएगा।

खुद की करेंसी लाएगी सरकार
बजट में खुद की डिजिटल करेंसी की घोषणा करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2022-23 में सरकार खुद की डिजिटल करेंसी ला रही है। इस पर आरबीआई की ओर से काम चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि स्‍थानीय डिजिटल करेंसी के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस पर आरबीआई की ओर से तेजी से काम चल रहा है।

क्रिप्‍टोकरेंसी से कमाई पर लगेगा टैक्‍स
वहीं दूसरी ओर क्रिप्‍टोकरेंसी से होने वाली कमाई को टैक्‍स के दायरे में लाया गया है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि क्रिप्‍टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्‍स लगाया जाएगा। अगर किसी निवेशक को क्रिप्‍टोकरेंसी से नुकसान भी हुआ है तो भी उन्‍हें टैक्‍स से छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही एक फीसदी का टीडीएएस का भी ऐलान किया गया है।

काफी दिनों से इंतजार
क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर आम निवेशकों को सरकार की गाइडलाइन का काफी समय से इंतजार था। किप्‍टो बिल को लेकर काफी अनिश्चितताएं थी। जिसकी वजह से निवेशकों को भय था कि कहीं सरकार क्रिप्‍टोकरेंसी पर बैन ना लगा दें। मौजूदा समय में भारत में क्रिप्‍टो निचवेशकों की संख्‍या करोड़ों में है और अरबों रुपया निवेशकों का दांव पर लगा हुआ है।

भारत में क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत
बजट में ऐलान के बाद स्थानीय क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज पर किप्‍टोकरेंसी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन में 2.50 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 30.50 लाख रुपए हो गई है। जबकि इथेरियम में 8 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 2.17 लाख रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें

Budget 2022: वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में LIC IPO पर क्या कहा?

Budget 2022: MSME को मिला 5 लाख करोड़ का बूस्‍टर डोज, ईसीएलजीएस योजना मार्च 2023 तक बढ़ी