सार
बुधवार को सोने और चांदी के रेट में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। सोना अब 50,477 प्रति 10 ग्राम और चांदी 55,230 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने के बाद भी सोने में तेजी नहीं आ रही है।
बिजनेस डेस्कः कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट (Gold Silver Rate Today 20 July) दर्ज की गई है। 1 जुलाई को सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा सरकार ने की थी। उसके बाद 30 जून से इस फैसले को लोगू भी किया गया था। आयात शुल्क बढ़ने के बाद से सोने के रेट में तेजी आई थी। लेकिन उसके बाद सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव देखी गई। बुधवार को सोने और चांदी का भाव गिरा है।
सोने के भाव में गिरावट
बुधवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 201 रुपये गिरकर 50477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से बुधवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 50477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एक किलो चांदी के भाव में भी गिरावट देखी गई और यह 333 रुपये गिरकर 55230 रुपये प्रति किलो पर आ गई।
MCX पर सोने और चांदी का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी का रेट मिला-जुला रहा। सोना लाल और चांदी हरे निशान के साथ कारोबार करता रहा। दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली गिरावट के साथ 50,299 रुपये पर कारोबार करता देखा गया। वहीं चांदी में हल्की तेजी देखी गई और यह 55,754 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
22 कैरेट सोने का दाम
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 50275 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46237 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37858 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 29529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया। आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं, जिसका रेट 46237 रुपये है। 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 55,230 रुपये प्रति किलो हो गई है।
यह भी पढ़ें- IRCTC ने यात्रियों को दिया झटका- इन 5 ट्रेनों में खाना हुआ महंगा, इतना देना होगा ऑन बोर्ड चार्ज