सार
सरकार ने पेट्रोल, डीजल, जेट फ्यूल और क्रूड ऑयल के विंडफॉल टैक्स में कटौती की है। सरकार ने 20 जुलाई की सुबह एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी घोषणा की है। इस घोषणा के बाद से ही कई शेयरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है।
बिजनेस डेस्कः सरकार ने 20 जुलाई की सुबह रिलायंस, ओएनजीसी जैसी कंपनियों को राहत देते हुए विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती कर दी है। इससे रिलायंस के शेयरों (RIL Share Price) में दो फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली और कंपनी का शेयर 2500 रुपये के पार चला गया। वहीं ओएनजीसी के शेयरों (PNGC Share Price) में करीब 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। करीब तीन हफ्ते पहले स्थानीय जरूरतों को पूरा के लिए सरकार इस टैक्स में इजाफा कर दिया था। अब कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद अपने उस फैसले को वापस ले लिया है।
सरकार ने टैक्स किया कम
सरकार ने इंटरनेशनल लेवल पर कीमतों में कमी आने पर पेट्रोल, डीजल, जेट फ्यूल और कच्चे तेल पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ करों (Windfall Profit Tax) में बुधवार को कटौती कर दी है। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार पेट्रोल के निर्यात पर छह रुपये प्रति लीटर कर में कमी की गई है। जेट फ्यूल (एटीएफ) को छह रुपये प्रति लीटर से घटा कर चार रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। डीजल पर टैक्स को 13 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 11 रुपये लीटर किया गया है। घरेलू कच्चे तेल के उत्पाद पर 23,250 रुपये एक्स्ट्रा टैक्स को घटा कर 17,000 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।
शेयर मार्केट में आया उछाल
शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब दो प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। OIL में 7.56 फीसद की बढ़ोतरी दिखी और ओएनजीसी 5.67 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा है। गेल में 4.81 फीसद तो रिलायंस 2.67 फीसद ऊपर है। इसी तरह आईओसी, एमजीएल, आईजीएल, बीपीसीएल, पेट्रोनेट जैसे स्टॉक में बड़ी बढ़त दिख रही है। केवल अडानी गैस और हिन्दपेट्रो ही लाल निशान पर हैं।
यह भी पढ़ें- नहीं लगेगा दाल-चावल-आटा, दूध-दही-पनीर जैसे 14 सामानों पर TAX, निर्मला सीतारमण ने रखी एक शर्त