किसी कारण जॉब गंवाने वाले कर्मचारी को सरकार तीन महीने तक आधा वेतन उपलब्ध कराती है, इस योजना का लाभ लेने के लिए,  ESIC ब्रांच में क्लेम के लिए दस्वावेज जमा किए जा सकते हैं। परीक्षण उपरांत इस योजना का लाभ कर्मचारी को मिलना शुरु हो जाता है। 

बिजनेस डेस्क। कर्मचारियों के हित में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) को अगले वर्ष 30 जून तक बढ़ा दिया है । इस योजना में कर्मचारी को जो इसके पात्र हैं, उन्हें 3 महीने के लिए 50 फीसदी वेतन पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई योजना की अवधि
‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ के अंतर्गत इंडस्ट्रियल लेबर को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य COVID-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवाने वाले श्रमिकों को आर्थिक मदद प्रदान करना है, ये योजना इस वर्ष 30 जून को समाप्त हो गई थी, जिसे फिर से एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। 

3 महीने तक मिलती है आर्थिक सहायता
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फायदा उन्हीं कर्मचारियों को मिलता है जो ESI स्कीम के तहत आते हैं, बता दें कि कर्मचारी के वेतन में से हर माह ESI अंशदान की कटौती होती है। इस योजना के तहत बेरोजगार होने के बाद सरकार की ओर से अधिकतम 90 दिन यानी 3 महीने तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 

आधा वेतन पाने के लिए बस करना होगा ये काम
इस योजना का लाभ लेने के लिए कंपनी से निकाला गया कर्मचारी ESIC ब्रांच में क्लेम के लिए दस्वावेज जमा कर सकता है, इससे परीक्षण उपरांत इस योजना का लाभ कर्मचारी को मिलना शुरु हो जाता है। बता दें कि इस योजना को जारी रखने के फैसला श्रम मंत्रालय के तहत दो सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा निकायों में से एक ESIC की बोर्ड बैठक में लिया गया है, इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने की थी।
श्री भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में 10.09.2021 को ईएसआईसी की 185वीं बैठक सम्पन्न हुई। श्री रामेश्वर तेली, श्रम एवं रोजगार तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री, भारत सरकार बैठक में उपाध्यक्ष के तौर पर उपस्थित रहे।#ESIC@byadavbjppic.twitter.com/R3WZmMeI97

Scroll to load tweet…

50 हजार कर्मचारियों को मिला लाभ
कोविड-19 महामारी में हजारों लोगों की जॉब चली गई है। वहीं जो लोग अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) केतहत पात्र हैं,ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से भत्ता दिया जा रहा है। ऐसे लोगो की संख्या तकरीबन 50 हजार है।