सार

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट आज (Budget 2021) आज सोमवार को संसद में पेश किया जाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) तीसरी बार बजट पेश करेंगी। वहीं, बजट से पहले सरकार के लिए राहत की यह खबर है कि जनवरी में जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा हुआ है।

बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट आज (Budget 2021) आज सोमवार को संसद में पेश किया जाना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) तीसरी बार बजट पेश करेंगी। वहीं, बजट से पहले सरकार के लिए राहत की यह खबर है कि जनवरी में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) सबसे ज्यादा हुआ है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रविवार को कहा कि जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1.20 लाख करोड़ रुपए हुआ है। बता दें कि जीएसटी लागू किए जाने के बाद से यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

कितना हुआ जीएसटी कलेक्शन
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 31 जनवरी को शाम 6 बजे तक 1,19,847 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। इसमें 21,923 करोड़ रुपये सीजीएसटी (CGST) का है।  29,014 करोड़ रुपए एसजीएसटी (SGST) और 60,288 करोड़ रुपए आईजीएसटी (IGST) का कलेक्शन है। दिसंबर से 21 जनवरी तक 90 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल हुआ है। जीएसटी बिक्री रिटर्न दाखिल करने की ज्यादा संख्या के कारण यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

तेज है रिकवरी की दर
पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यह इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी हो रही है। दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपए था। यह साल 2019 के दिसंबर महीने की तुलना में करीब 12 फीसदी ज्यादा था। वहीं, नवंबर 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 करोड़ रुपए रहा था।