सार

रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में घोषणा की है कि अब यूपीआई (UPI) से क्रेडिट कार्ड (Credit card) को लिंक किया जा सकता है। जानें किस तरह से होगा फायदेमंद।

 

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने हाल ही में क्रेडिट कार्ड व यूपीआई को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब यूपीआई यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड को भी पेमेंट एप से लिंक कर पाएंगे। फिलहास सबसे पहले यह सुविधा रूपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए शुरू की जाएगी। इसके बाद सभी क्रेडिट कार्ड यूपीआई एप से लिंक कर सकेंग। इस सुविधा से डिजिटल पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा।

अभी तक कैसे हो रहा पेमेंट
फिलहाल यूपीआई से पेमेंट के लिए आसान तरीका यह है कि आप रीसीवर का मोबाइल नंबर इंटर कीजिए और जो भी अमाउंट भेजना है, भेज सकते हैं। इसके लिए कुछ सिंपल स्टेप्स फालो करने होते हैं। वहीं क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पेमेंट किया जा सकता है। देश के ज्यादातर रिटेलर्स अब क्यूआर कोड से पेमेंट स्वीकार करते हैं। आनलाइन शापिंग में भी यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है। सबी कंपनियों ने पेमेंट गेटवे बनाया है ताकि यूजर को किसी तरह की परेशानी न हो और भुगतान आसानी से किया जा सके।

कैसे लिंक करें यूपीआई से क्रेडिट कार्ड
1. अपने स्मार्टफोन पर यूपीआई एप ओपन करें।
2. टॉप राइट कार्नर में टैप करें।
3. बैंक अकाउंट विकल्प पर टैप करें।
4. यहां पर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का चयन करें।
5. इसमें क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरें फिर पेमेंट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

Personal Finance: FD की ब्याज दरें बदलीं, होम लोन पर चुकानी होगी ज्यादा EMI