सार

कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने ब्याज दर बढ़ा दिया है। 1-2 साल पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी, 2-5 साल पैसे जमा करने पर 5.60 फीसदी और 5-10 साल पैसे जमा करने पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा।

मंगलुरु। कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने जमा पैसे पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। बैंक ने 1-2 साल के लिए पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी और 2-5 साल तक पैसा रखने पर 5.70 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। ये ब्याज रेट 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपए जमा करने पर मिलेंगे।

बैंक ने अपने बयान में बताया कि उसने जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज का बेसिक प्वाइंट बढ़ाया है। 1 से 2 साल की अवधि तक जमा पैसे के लिए 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया गया है। वहीं, 2 से 5 साल या इससे अधिक समय तक जमा पैसे के लिए ब्याज 20 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया गया है। अब 1-2 साल पैसे जमा करने पर 5.35 फीसदी, 2-5 साल पैसे जमा करने पर 5.60 फीसदी और 5-10 साल पैसे जमा करने पर 5.70 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह ब्याजदर शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा।