सार

कुशमैन एंड वेकफील्ड के 2021 (Cushman & Wakefield's 2021) वर्ल्ड मैन्युफैक्चरिंग डेंजर इंडेक्स के अनुसार, भारत ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।

बिजनेस डेस्क : कोरोनावायरस के दौर में एक तरफ जहां पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। ऐसे में भारत को राहत देने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में रियल एस्टेट कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड के अनुसार, भारत संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को पीछे छोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बना है। वहीं, चीन ने टॉप नंबर बरकरार रखा है। आइए आपको बताते हैं, इस लिस्ट में चीन, भारत और अमेरिका के अलावा और कौन से देश हैं....

कुशमैन एंड वेकफील्ड की लिस्ट
पहला नंबर- चीन
दूसरा नंबर- भारत
तीसरा नंबर- अमेरिका
चौथा नंबर- कनाडा 
पांचवा नंबर- चेक गणराज्य
छठा नंबर- इंडोनेशिया 
सातवां नंबर- लिथुआनिया 
आठवां नंबर- थाइलैंड 
नवां नंबर- मलेशिया 
दसवां नंबर-  पोलैंड 

पिछले साल की रिपोर्ट में अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर था। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कुशमैन एंड वेकफील्ड के जारी बयान में कहा गया है, कि अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र की तुलना में विनिर्माता भारत में रुचि दिखा रहे हैं। भारत परिचालन की परिस्थतियों और लागत दक्षता के चलते मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में सामने आया है। जिसके चलते भारत की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

बता दें कि रैंकिंग चार मापदंडों के आधार पर निर्धारित की जाती है: विनिर्माण को फिर से शुरू करने की देश की क्षमता, कारोबारी माहौल, परिचालन लागत और जोखिम। इन सभी मामलों में भारत चीन से कम और अमेरिका से बेहतर रहा है।

ये भी पढ़ें- टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने वाले कस्टमर के लिए अच्छा मौका, इस कंपनी ने की प्रीमियम रेट में 15% की कटौती

Digital Power वाला नया भारतः लंबी लाइनों से छुटकारा, आईडेंटी के लिए फोटो अटेस्ट कराने की भागदौड़ से राहत

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में Digital India का बड़ा रोल, फास्टटैग से E-संजीवनी तक...Apps से संवर रहा देश