सार

भारत सरकार (Indian Government) ने देश के तीन सबसे बड़े भगोड़ों नीरव मोदी (Nirav Modi), विजय माल्‍या (Vijay Mallya) और मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) से 13 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा वसूल लिए हैं। सरकार की ओर से जो असेट्स जब्‍त किए थे, उनमें से कुछ को बेच दिया गया है या फ‍िर सरकार के पास पड़ी है।

बिजनेस डेस्‍क। नीरव मोदी (Nirav Modi) इनके मामा मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) और विजय माल्‍या (Vijay Mallya) ऐसे तीन नाम जिन्‍होंने देश के बैंकों को लूटकर देश से बाहर चले गए और सरकार और कानून ने इन्‍हें भगौड़ा घोषि‍त कर दिया। बैंकों के हजारों करोड़ रुपए लेकर भागे इन भगौड़ों से इंफोर्समेंट डायरेक्‍ट्रेट (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने 13,109.17 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं। इन तीनों की जब्‍त किए गए असेट्स को या तो सरकार ने बेचा है या फ‍िर अपने पास रखा है। आपको बता दें क‍ि तीनों ने देश के बैंकों को करीब 22 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाया था, अभी भी इन तीनों से करीब 9 हजार करोड़ रुपए की वसूली बाकी है।

मेहुल चौकसी से लेने हैं इतने रुपए
पीएनबी के 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में मुख्‍य आरोपियों से एक है मेहुल चौकसी से सरकार को कुल 6,097.63 करोड़ रुपए की वसूली करनी है। जिस पर मेहुल ने कहा था कि वह अपनी कंपनी गीतांजलि जेम्स के व्यापार से जुड़ी 8,000 करोड़ रुपए की बकाया राशि से अपने कर्ज चुका सकता है।

नीरव मोदी ने ली हुई है यूके में शरण
नीरव मोदी और मेहुल ने मिलकर पीएनबी से 14 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का घोटाला किया हुआ है। दोनों देश से फरार है। मेहुल एंटीगुआ में हैं तो नीरव मोदी ने यूके में शरण ली हुई है। नीरव के ख‍िलाफ लंदन कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। भारत सरकार दोनों को ही भारत लाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- 2018 में Zero Tax का भुगतान करने वाले Elon Musk भरेंगे 88 हजार करोड़ रुपए का टैक्‍स

विजय माल्या से हुई 81 फीसदी की रिकवरी
वहीं दूसरी ओर लीकर एवं एविएशन जाएंट माने जाने वाले विजय माल्‍या से सबसे ज्‍यादा रिकवरी हुई है। वो एसबीआई के नेतृत्‍व वाले ग्रुप के 9900 करोड़ रुपए लेकर भाग गए थे। बैंकों के कंसोर्शियम ने दो बार में विजय माल्‍या से 5,824.50 करोड़ रुपए और 1,357 करोड़ रुपए रिकवर किए हैं। इसका मतलब है कि बैंकों ने माल्‍या से अपना 81 फीसदी रुपया रिकवर कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- Round UP 2021: दुनिया के 333 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में 1.3 खरब डॉलर का इजाफा, 165 को 465 अरब डॉलर का नुकसान

18 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा संपत्‍त‍ियां जब्‍त
वैसे सरकार ने जब्‍त की हुई संपत्‍त‍ियों में से 13109 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं, लेकिन सरकार द्वारा की गई जब्‍त की गई संपत्‍त‍ियों वैल्‍यू 18,217.27 करोड़ रुपए हैं। इका मतलब है कि असेट्स को मिलाकर सरकार ने 18,217.27 रुपए वसूल कर लिए हैं। वहीं बैंकों को इन तीनों से कुल 22,585.83 करोड़ रुपए वसूलने हैं। इसका मतलब है कि इन तीनों पर करीब 4370 करोड़ रुपए बकाया है।