सार

आजकल 500 के नोट को लेकर ये चर्चा है कि जिस नोट में नंबरों के बीच स्टार (*) लगा है, वो नकली है। हर कोई इसे नकली समझकर लेने से मना कर रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक ने स्टार वाले 500 के नोटों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। 

Reserve Bank of India: आजकल 500 के नोट (500 Rupee Currency note) को लेकर ये चर्चा है कि जिस नोट में नंबरों के बीच स्टार (*) लगा है, वो नकली है। हर कोई इसे नकली समझकर लेने से मना कर रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार वाले 500 के नोटों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, ताकि जनता किसी भी तरह की अफवाहों से बच सके।

जानें स्टार वाले 500 के नोट को लेकर क्या बोला RBI

RBI का कहना है कि स्टार वाले 500 के नोट को लेकर जो अफवाह बाजार में है, वो सरासर गलत है। स्टार वाले सभी नोट भी असली हैं। गुरुवार शाम को रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि स्टार वाले 500 के नोट भी दूसरे नोटों की तरह ही हैं। कोई भी बैंक या व्यक्ति इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता।

आखिर क्यों निकाले गए स्टार वाले 500 के नोट

रिजर्व बैंक के मुताबिक, कई बार बैंक नोट प्रेस में छपाई के दौरान कुछ नोटों की गलत प्रिंटिंग हो जाती है। ऐसे में उस नोट के बदले जो दूसरे नोट छापे जाते हैं, उनमें दिए गए नंबरों वाले पैनल में स्टार (*) का निशान लगा दिया जाता है। इसलिए ये कोई नकली नोट नहीं, बल्कि दूसरे नोटों की तरह ही सामान्य और हर जगह चलने वाला नोट है।

क्या है स्टार वाले 500 के नोट का मतलब?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि स्टार निशान वाला नोट भी दूसरे वैध नोट की ही तरह ही असली है। फर्क सिर्फ इतना है कि उसमें लगा स्टार का निशान ये बताता है कि उसे किसी गलत छप गए नोट के बदले दोबारा प्रिंट किया गया है। बता दें कि स्टार का ये निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है। रिजर्व बैंक ने 2006 से इसकी शुरुआत की।

ये भी देखें : 

RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, चेक कर लें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं