सार

मई के महीने में बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई, 2023 के दौरान बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई में आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

Bank Holiday in May 2023: मई के महीने में बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई, 2023 के दौरान बैंकों में रहने वाली छुट्टियों (Bank Holiday in May 2023) की लिस्ट जारी कर दी है। मई में आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। ताकि बेवजह आपको परेशान न होना पड़े।

मई, 2023 में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई, 2023 में शनिवार और रविवार की छुट्टियां मिलाकर बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। मई के महीने में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसी कई दिन होंगे, जब बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये सभी छुट्टियां राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं, जनवरी-2023 में आखिर किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक।

जानें, जनवरी-2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

तारीखदिनकहां-कहां छुट्टी
1 मई, 2023सोमवारमहाराष्ट्र दिवस/मई दिवस/मजदूर दिवस के चलते चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, बेलापुर, बेंगलुरु, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
5 मई, 2023शुक्रवारबुद्ध पूर्णिमा के चलते भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, अगरतला, आइजोल, बेलापुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
7 मई, 2023रविवारपूरे देश में छुट्टी
9 मई, 2023मंगलवाररवींद्रनाथ टैगोर जयंती के चलते कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
13 मई, 2023दूसरा शनिवारदेशभर में बैंक बंद रहेंगे।
14 मई, 2023रविवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई, 2023मंगलवारराज्य दिवस के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 
21 मई, 2023रविवारदेशभर में बैंक बंद रहेंगे।
22 मई, 2023सोमवारमहाराणा प्रताप जयंती के चलते शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
24 मई, 2023बुधवारकाजी नजरुल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। 
27 मई, 2023चौथा शनिवारदेशभर में बैंक बंद रहेंगे। 
28 मई, 2023रविवारदेशभर में बैंक बंद रहेंगे।

चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग :

मई, 2023 में भले ही बैंकों में 12 दिन की छुट्टी रहे, लेकिन आप चाहें तो बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं। ऑनलाइन सर्विस (Online Banking) हमेशा चालू रहेंगी। आप किसी भी तरह का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही एटीएम सर्विस भी चालू रहेगी।

ये भी देखें : 

UPI से पेमेंट पर अब ये बैंक दे रहा EMI की सुविधा, जानें आखिर कितनी होगी लिमिट