सार
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, 759 मिलियन (75.9 करोड़) लोग भारत में 'एक्टिव' इंटरनेट यूजर्स हैं। खास बात ये है कि ग्रामीण इलाकों में नेट यूजर्स की संख्या शहरों से ज्यादा है।
Internet users in india: भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल 759 मिलियन (75.9 करोड़) लोग भारत में 'एक्टिव' इंटरनेट यूजर्स हैं। यानी ये लोग महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते हैं। भारत में जिस स्पीड से इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए 2025 तक देश में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 90 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। ये आंकड़े IAMAI और मार्केट डाटा एनालिटिक्स फर्म KANTAR की एक रिपोर्ट में सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में बढ़ी है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है 2025 तक भारत में सभी नए इंटरनेट यूजर्स में से 56% ग्रामीण इलाकों से होंगे।
सवाल - शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या का आंकड़ा क्या है?
जवाब - 2022 में शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण भारत में इंटरनेट यूजर्स तेजी से बढ़े हैं। 2022 में भारत में कुल एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 75.90 करोड़ है। इनमें से 39.90 करोड़ इंटरनेट यूजर्स ग्रामीण इलाकों में जबकि 36 करोड़ यूजर शहरी इलाकों से आते हैं।
सवाल - 2025 तक भारत में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या कितनी हो सकती है?
जवाब - रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक भारत में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या का आंकड़ा 90 करोड़ तक पहुंच सकता है। 2018 में 46.2, 2019 में 57.4, 2020 में 62.2, 2021 में 69.2, 2022 में 75.90 करोड़ इंटरनेट यूजर्स रहे।
सवाल - ग्रामीण इलाकों में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या कितनी और कैसे बढ़ी?
जवाब : ग्रामीण इलाकों की बात करें तो 2018 में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 18.2 करोड़ थी। वहीं, 2019 में 26.4, 2020 में 29.9, 2021 में 35.1 और 2022 में 39.9 करोड़ हो गई। पिछले 5 सालों में देखें तो ग्रामीण भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 20% थी, जो 2022 तक बढ़कर 41% हो गई।
सवाल - भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव इंटरनेट यूजर्स किस राज्य में हैं?
जवाब - एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में गोवा अव्वल है। गोवा में 70% लोगों तक इंटरनेट की पहुंच है। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां के 67% लोगों तक इंटरनेट की पहुंच है। तीसरे नंबर पर केरल है, जहां के 65% लोगों तक इंटरनेट एक्सेस है।
सवाल - सबसे कम एक्टिव इंटरनेट यूजर्स किस राज्य में हैं?
जवाब - सबसे कम एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की बात करें तो इसमें बिहार सबसे पीछे है। बिहार के महज 32% लोगों तक ही इंटरनेट की पहुंच है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है, जहां के 38% लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर झारखंड है, जहां के 41% लोग एक्टिव इंटरनेट यूजर्स हैं।
सवाल - 2022 में कितने मिलियन यूजर्स ने डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया?
जवाब - रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 33.80 करोड़ यूजर्स ने डिजिटली पेमेंट किया। पिछले एक साल में इसमें 13% की ग्रोथ हुई। इनमें से 36% यूजर ग्रामीण इलाकों से रहे।
ये भी देखें :