सार

दिवाली पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी है? केंद्र सरकार की PMEGP योजना से 50 लाख रुपए तक का लोन पा सकते हैं। इसमें 35% तक की छूट भी उपलब्ध है।

बिजनेस डेस्क : इस दिवाली से आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की एक स्कीम ऐसी है, जिससे आप 50 लाख रुपए तक लोन आसानी से ले सकते हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम (PMEGP) है। बेरोजगार युवाओं और गरीबों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। इसका मकसद वित्तीय मदद देना है। इस योजना में केंद्र सरकार 1 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन देती है। जिस पर 35% तक की छूट भी शामिल है। आइए जानते हैं इस योजना के बारें में...

PMEGP क्यों है खास

इस योजना की सबसे खास बात है कि इसमें अगर आप 20 लाख रुपए का लोन लेते हैं, तो आपको सिर्फ 13 लाख रुपए ही चुकाने पड़ते हैं। 7 लाख रुपए की सब्सिडी सरकार देती है। यह स्कीम पूरी तरह ऑनलाइन है। किसी तरह के बिचौलिये की भूमिका न होने से पारदर्शी भी है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामीण उद्योग आयोग (KVIC) इसे देखता है।

कौन ले सकता है लोन

PMEGP योजना के तहत नए मध्यम उद्योगों (Medium Industries) को लोन दिया जाता है। पुराने उद्योगों को बेहतर बनाने या बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी इस लोन को ले सकते हैं। हाल ही में, केंद्र ने इस योजना को 2026 तक लागू रखने का भी फैसला लिया है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 2021-22 से 2025-26 तक कुल 13,554 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।

50 लाख रुपए तक का लोन

इस योजना में नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। सेवाएं देने वालीं कारोबारी यूनिट्स को 20 लाख रुपए तक का ग्रांट भी दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस के लिए इसमें 35% तक की सब्सिडी और शहरी इलाकों के लिए 25% की सब्सिडी दी जाती है।

PMEGP में अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले KVIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
  • ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों को डिटेल्स और शहर के लोगों को जिला उद्योग केंद्र (DIC) में दर्ज करना है.
  • अब ऑनलाइन फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी दें.
  • आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करें.
  • अब खुद को रजिस्टर कर यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करें.
  • आवेदन के 10-15 दिनों में ऑफिशियल कंफर्मेशन मिलेगा और प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

PMEGP की शर्त क्या है

प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉईमेंट जेनरेशन प्रोग्राम स्कीम के लिए एक महीने की ट्रेनिंग अनिवार्य है। इस ट्रेनिंग में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन हिस्सा ले सकते हैं। इसकी पहली किस्त ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दिया जाता है।

PMEGP लोन और ब्याज

इस योजना के तहत जो लोन दिया जाता है, उसका ब्याज 7-10% तक हो सकता है। सबसे बड़ी बात कि एक फैमिली से सिर्फ एक ही सदस्य इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। कम से कम 8वीं तक की पढ़ाई की हो। इसकी ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

बढ़ गई Mudra Loan की लिमिट, जानें किसे मिलेगा और क्या है आवेदन का नियम

 

बैंक स्टेटमेंट चेक करना क्यों है ज़रूरी? जानें चौंकाने वाली वजह