सार
Onion in discount rate: प्याज के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली समेत कई शहरों में प्याज की कीमतें 60-80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। ऐसे में सरकार ने जनता को सिर्फ 35 रुपए में प्याज उपलब्ध कराने का फैसला किया है। लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक नई पहल शुरू की है।
मोबाइल वैन के जरिये सरकार बेच रही सस्ती प्याज
सरकार ने देश के अलग-अलग शहरों में मोबाइल वैन के जरिये सस्ती कीमतों पर प्याज बेचने का फैसला किया है। इसके तहत दिल्ली NCR के अलावा कोलकाता, रांची, जयपुर और चेन्नई में 35 रुपए किलो पर प्याज बेचा जा रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि जनता को डिस्काउंट रेट पर सिर्फ 35 रुपए किलो पर प्याज दिया जा रहा है। NCCF और NAFED की मोबाइल वैन्स की लोकेशन जानने के लिए एक लिस्ट भी शेयर की गई है, जिसमें पूरी जानकारी दी गई है।
देश के कई शहरों में सस्ता प्याज बेचने की तैयारी
बता दें कि खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने फर्स्ट फेज में दिल्ली एनसीआर और मुंबई में सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की थी। यहां 5 सितंबर से ही सस्ती कीमतों पर प्याज बेचा जा रही है। वहीं, 26 सितंबर से अब चेन्नई की 62 और कोलकाता की 17 लोकेशंस पर भी 35 रुपए किलो में प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली NCR की 104 लोकेशंस पर सस्ती कीमत में प्याज बेचा जा रहा है। सरकार जल्द बेंगलुरू, अहमदाबाद, रायपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद जैसे शहरों में भी इसे शुरू करने वाली है।
क्यों महंगा हुआ प्याज?
प्याज के महंगा होने की एक वजह ये भी है कि बारिश के मौसम में बाजार में आने वाला प्याज किसानों और व्यापारियों के भंडार से आता है। लेकिन कीमतें और बढ़ने की उम्मीद में वो अपने भंडार के प्याज कम निकाल रहे हैं, जिससे बाजार में इसकी कमी है। इसके अलावा प्याज उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के चलते फसल खराब हुई है। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन में आ रही समस्या के चलते भी मार्केट में डिमांड के मुताबिक प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से इसके दाम नीचे नहीं आ रहे हैं।
ये भी देखें:
प्याज की बढ़ती कीमतों ने फिर बिगाड़ा रसोई का स्वाद, जानें कहां मिल रहा सस्ता?