सार
पेटीएम पेमेंट बैंक डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी के आखिर में पेटीएम पेमेंट बैंक के नए कस्टमर जोड़ने से मना कर दिया था। इस मामले में कंपनी को 29 फरवरी तक समय दिया था।
बिजनेस डेस्क. पेटीएम पेमेंट बैंक डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। पेटीएम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आरबीआई के बैन के बाद पेटीएम लगातार सुर्खियों में हैं। स्टॉक एक्सचेंज में साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मंजू अग्रवाल पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कंपनी पर चल संकट के कारण इस्तीफा दिया है। इनके अलावा सिंजनी कुमार की खबरें सामने आई हैं। हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पेटीएम पर पहले से संकट
आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी के आखिर में पेटीएम पेमेंट बैंक के नए कस्टमर जोड़ने से मना कर दिया था। इस मामले में कंपनी को 29 फरवरी तक समय दिया था। इससे पहले कंपनी के चीन से संबंध होने के भी आरोप लग चुके है। सरकार ने इस मामले में जांच शुरू कर दी हैं। कंपनी पर चीन से अवैध तरीके से फंडिंग लेने का आरोप है।
कंपनी बोली की इससे कोई असर नहीं
मंजू अग्रवाल ने निजी कारणों से कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने इस इस्तीफे को स्वीकार कर लिया हैं। और कहा है कि कंपनी पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस कंपनी को साल 2021 में जॉइन किया था।
बोर्ड में अब चार इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
मंजू के इस्तीफे के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में चार इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रह गए है। इनके अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पूर्व डायरेक्टर अरविंद कुमार जैन, पंकज वैश्य और रमेश अभिषेक फिलहाल कंपनी में डायरेक्टर की भूमिका में हैं। अगर शिंजनी कुमार के पद छोड़ने की जानकारी सही हुई तो बोर्ड में 3 लोग ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें…
Explainer: Paytm पर संकट! जानें अब पेटीएम से जुड़ी कौन-सी सेवाएं मिलेंगी और कौन-सी नहीं