SBI जल्द ही एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है जो RD और SIP का मिलाजुला रूप होगा और FD जैसी सुरक्षा के साथ शेयर बाजार जैसा रिटर्न देगा। बैंक का मानना है कि यह प्रोडक्ट ग्राहकों को आकर्षित करेगा और बैंक में जमा बढ़ाने में मदद करेगा।
बिजनेस डेस्क : अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी शेयर मार्केट (Share Market) जैसा रिटर्न मिलेगा। जी हां, अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही आपको इस खास स्कीम का फायदा मिल सकता है। दरअसल, एफडी सबसे सुरक्षित निवेश (Investment) माना जाता है लेकिन रिटर्न कम होने से निवेशक अब शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे ऑप्शन की ओर जा रहे हैं, जो बैंकों के लिए बड़ी चिंता मानी जा रही है। इसी का तोड़ अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने निकाल लिया है। बिना रिस्क, ज्यादा रिटर्न की चाहत वाले कस्टमर्स के लिए बैंक जल्द ही नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। जिसका मकसद बैंक में जमा बढ़ाने के लिए कस्टमर्स को आकर्षित करना है। जानिए क्या है स्कीम और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्लान...
FD में रिस्क कम, रिटर्न ज्यादा
एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनका नया प्रोडक्ट रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और SIP का मिलाजुला रूप होगा। जिससे कस्टमर्स को शेयर बाजार जैसा मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, 'कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए हमारा बैंक आरडी और एसआईपी को मिलाकर नया प्रोडक्ट लाने पर विचार कर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के साथ ग्राहक फाइनेंशियली ज्यादा अवेयर हुए हैं, जिससे ज्यादा रिटर्न की मांग बन रही है। ऐसे में वे नए-नए ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। इसी को पूरा करने के लिए एसबीआई इस तरह का प्रोडक्ट ला सकती है।'
क्या कस्टमर्स को लुभा पाएगा SBI
सीएस शेट्टी ने कहा, 'आज कस्टमर वैल्यू प्रपोजल पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि फाइनेंशियल चीजों को लेकर जागरूकता बढ़ी है और एसेट अलॉकेशन को ज्यादा महत्व मिला है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति रिस्क वाले एसेट्स में अपना सब कुछ नहीं लगाना चाहता है। बैंकिंग प्रोडक्ट्स और स्कीम हमेशा इसका हिस्सा रहेंगे। यही कारण है कि हम इस तरह के प्रोडक्ट को लाने की कोशिश कर रहे हैं।'
SBI करेगा इनोवेशन
स्टेट बैंक के चेयरमैन ने कहा, 'हम पारंपरिक चीजों जैसे आरडी में नयापन लाने की कोशिश कर रहे हैं। हो सकता है कि एफडी या आरडी और एसआईपी को मिलाकर एक शानदार प्रोडक्ट्स दे सकें, जो डिजिटली हर किसी की पहुंच में हो। बैंक नई जेनरेशन के लिए इनोवेशंस कर रही है, ताकि वे बैंक में इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं।'
एसबीआई में ज्यादा काम ऑनलाइन ही होंगे
एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि 'बैंक ने जमा जुटाने के लिए बड़े लेवल पर प्रोग्राम शुरू किया है। हमारा ज्यादातर काम अब डिजिटल हो रहा है, आगे और भी सुविधा इससे जोड़ दी जाएंगी। अभी बैंक में खोले जा रहे करीब 50 परसेंट अकाउंट्स डिजिटल ही आते हैं। हम देशभर में हर दिन 50-60 हजार तक सेविंग अकाउंट खोल रहे हैं। इसमें भी ज्यादातर डिजिटल तौर परप ही खोले जा रहे हैं। एसबीआई के आने वाले नए प्रोडक्ट्स में भी डिजिटल इन्वेस्टमेंट आसान हो सकता है।'
इसे भी पढ़ें
