सार

प्रधानमंत्री जन धन योजना की तरह ही SBI समेत अन्य बैंक भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं, जिसे बेसिक सेविंग्‍स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) कहा जाता है। इसके कई फायदे हैं।

बिजनेस डेस्क : बुधवार, 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) को 10 साल पूरे हो गए हैं। इसमें खुलने वाले बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस यानी मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन नहीं रहती है। ठीक इसी तरह का जीरो बैलेंस अकाउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI समेत सभी बैंकों में भी खुलता है। जिसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई शर्त नहीं होती है। इसका नाम बेसिक सेविंग्‍स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (Basic Savings Bank Deposit Account) है। इसे BSBDA भी कहा जाता है। जानिए इसके फायदे...

बेसिक सेविंग्‍स बैंक डिपॉजिट अकाउंट कौन खोल सकता है

किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट उन सभी लोगों का खुल सकता है, जो KYC की शर्तों को पूरा करते हैं। आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इस खाते को खुलवा सकते हैं। इस खाते के कई फायदे होते हैं।

BSBDA के क्या-क्या फायदे हैं

  1. मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर कोई पेनाल्‍टी नहीं देनी पड़ती है।
  2. इस अकाउंट में कितना भी पैसा रख सकते हैं। इसकी लिमिट नहीं है।
  3. बैंक पासबुक, बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बैंक क्टमर्स को देते हैं।
  4. इस अकाउंट में मुफ्त चेकबुक नहीं मिलता है।
  5. जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने पर सामान्य सेविंग अकाउंट की तरह ही आधार से पैसे निकाल और ट्रांसफर कर सकते हैं।
  6. इस अकाउंट में नॉर्मल बैंक खातों की तरह UPI भी चला सकते हैं।
  7. NEFT/RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक चैनल से कैश ट्रांजैक्‍शन का चार्ज नहीं लगता है।
  8. बंद अकाउंट को चालू करवाने के लिए भी चार्ज नहीं देना पड़ता है।
  9. जीरो बैलेंस अकाउंट क्लोज का भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।
  10. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होल्डर बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में चार बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं।

बेसिक सेविंग्‍स बैंक डिपॉजिट अकाउंट की शर्तें

  • जीरो बैलेंस अकाउंट तभी खुलता है जब उस बैंक में आपका कोई दूसरा अकाउंट न हो।
  • अगर आपके पास पहले से सेविंग अकाउंट है और आपने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खुलववा लिया है तो पहला अकाउंट 1 महीने में बंद करवाना होगा।