सार

गोल्ड लोन लेना आसान है, लेकिन कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना नुकसान हो सकता है। हमेशा बैंक में ब्याज रेट देखने के बाद ही लोन के लिे आगे बढ़ना चाहिए।

बिजनेस डेस्क : सोने की कीमतें 77 हजार के पार बनी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली (Diwali 2024) और शादी-ब्याह के सीजन में सोना महंगा हो सकता है। ऐसे में अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, पर्सनल लोन से सस्ता होने के चलते गोल्ड लोन (Gold Loan) की तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं लेकिन कई बार कुछ गलतियां नुकसान करा सकती हैं। ऐसी ही एक गलती है समय पर लोन का पैसा न चुका पाना। जानिए ऐसी स्थिति में बैंक क्या कर सकते हैं...

गोल्ड लोन लेना क्यों आसान

गोल्ड लोन, पर्सनल लोन (Personal Loan) के मुकाबले आसानी से मिल जाता है। ऐसे में यह पसंदीदा ऑप्शन माना जाता है। पर्सनल लोन, बैंक कुछ शर्तें को पूरा करने, बढ़िया क्रेडिट स्कोर और अच्छी इनकम देखकर ही देते हैं, जबकि गोल्ड लोन में ज्यादा डॉक्यूमेंट्शन की जरूरत नहीं होती है। गोल्ड लोन का ब्याज, पर्सनल लोन से कम हो सकता है।

गोल्ड लोन लेने में क्या फायदा है

यह सिक्योर्ड लोन है। इसमें क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है। सोना गिरवी रखने से गोल्ड लोन देने का फाइनेंशियल रिस्क कम होता है। गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग का समय भी कम होता है। इसमें ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एड्रेस प्रूफ, पैन, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है। सोने की कीमतें बढ़ने पर आपके निवेश मूल्य भी बढ़ने की उम्मीद रहती है, जिससे अच्छा फायदा मिल सकता है।

गोल्ड लोन लेते समय क्या करें

  • सोना गिरवी रखने से पहले यह तय करें की सोना कितना सुरक्षित रहेगा।
  • गोल्ड लोन हमेशा किसी अच्छी जगह से ही लेना चाहिए।
  • ऐसे संस्थान से गोल्ड लोन लेना चाहिए, जिनके पास सुरक्षित स्टोरेज, लॉकर फैसिलिटी या इंश्योर्ड वॉल्ट की सुविधा हो।
  • गोल्ड लोन लेने से पहले ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन चुकाने की शर्तें और लोन-टू-वैल्यू रेशियो देखकर ही आगे बढ़ना चाहिए।

गोल्ड लोन का कितना टेन्योर सही होता है

अगर आपके सोने की कीमत 1 लाख रुपए है तो आपको 90 हजार तक लोन मिल जाता है। सबसे बड़े बैंक SBI से आप मैक्सिमम 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। हालांकि, हर बैंक में यह क्राइटेरिया अलग-अलग होता है। गोल्ड लोन का टेन्योर कम से कम 2 से 3 साल होता है। हालांकि, यह बैंक पर ही निर्भर करता है।

गोल्ड लोन का ब्याज न चुका पाने पर क्या होगा

बैंक, गोल्ड लोन का ब्याज चुकाने के लिए कई विकल्प अपने ग्राहक को देते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार, आप किसी भी तरह से लोन चुका सकते हैं। आप EMI या एकमुश्त किसी तरह से लोन चुका सकते हैं। अगर ग्राहक समय पर गोल्ड लोन चुका नहीं पा रहे हैं तो बैंक उनके सोने को बेच सकता है। बैंक के पास गिरवी सोने को बेचने का अधिकार है। अगर उस समय सोने का भाव गिर जाता है तो बैंक ज्यादा सोना रखने को भी कह सकता है। ऐसे में हर बात और शर्तों का ध्यान रखने के बाद ही गोल्ड लोन लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

Gold ETF : रिस्क कम, रिटर्न ज्यादा...खरीदना-बेचना आसान, जानें 10 फायदे