सार

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का एक सुरक्षित और विश्वसनीय साधन है। जानते हैं कि 9000 की मासिक आय के लिए आपको कितना निवेश करना होगा और इस सरकारी योजना के क्या लाभ हैं।

Post Office Monthly income Scheme: बुढ़ापे में जब हमारा शरीर साथ नहीं देता तो हर कोई चाहता है कि उसे घर बैठे कुछ न कुछ इनकम मिलती रहे। ऐसे लोगों के लिए पोस्टऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आप चाहें तो इस स्कीम में एक मुश्त पैसा जमा करके रिटायरमेंट के बाद मंथली पैसा ले सकते हैं। जानते हैं हर महीने 5000 रुपए की इनकम के लिए इसमें कितना पैसा निवेश करना होगा?

क्या है पोस्टऑफिस की मंथली इनकम स्कीम?

मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक तरह की सरकार द्वारा संचालित स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसके ज़रिए निवेशकों को हर महीने एक निश्चित ब्याज़ दर पर रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश की गई रकम 100% सुरक्षित है। ये उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है, जो हर महीने एक निश्चित इनकम पाना चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिक्योर इन्वेस्टमेंट के साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है। इसमें आप इस मुश्त पैसा जमा करके अपने लिए मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि स्कीम पूरी होने के बाद आपको अपने पैसे भी वापस मिल जाएंगे।

कितना कर सकते हैं निवेश?

मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहम कम से कम 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद 1000 रुपए के मल्टीपल में पैसा जमा कर सकते हैं। वहीं, इसमें अगर आपका सिंगल अकाउंट है तो 9 लाख रुपए, जबकि ज्वाइंट अकाउंट होने पर इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। स्कीम को हर 5 साल बाद उसी खाते के जरिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

हर महीने 9000 की इनकम के लिए कितना करना होगा निवेश

मंथली इनकम स्कीम में अगर आप ज्वाइंट अकाउंट में एकमुश्त 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 9,250 रुपए की इनकम होने लगेगी। वहीं, 5 लाख रुपए जमा करने पर हर महीने 3083 रुपए, जबकि 9 लाख रुपए का निवेश करने पर हर महीने 5550 रुपए मिलने लगेंगे। बता दें कि इस स्कीम में फिलहाल 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।

कैसे खुलवाएं MIS में खाता?

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं। यहां MIS के लिए एक फॉर्म भरना होगा] जिसके इसके बाद खाता खुल जाएगा। MIS में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आईडी प्रूफ के तौर पर देना होगा। इसके अलावा 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी हैं। खाता खुलवाते समय नॉमिनी का नाम भी देना जरूरी होता है।

बच्चों के नाम से भी खोल सकते हैं अकाउंट

मंथली इनकम स्कीम में आप चाहें तो बच्चों के नाम से भी खाता खोल सकते हैं। अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो उसके नाम पर पेरेंट्स खाता खोल सकते हैं। वहीं, बालिग होने पर उसे उस खाते की जिम्मेदारी दे दी जाती है।

ये भी देखें : 

2 बच्चों की मां ने मजाक में खरीदे शेयर, अब चौंका देगी घर बैठे होनेवाली कमाई