केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि सुकन्या समृद्धि योजना, PPF और NSC जैसी योजनाओं पर ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेंगी।

Small Savings Schemes Latest Interest Rate: केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए यथावत रखा है। मतलब 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर की तिमाही में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, NSC और सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम जैसी तमाम योजनाओं की ब्याज दर पहले जैसी ही रहेगी। वित्त मंत्रालय ने 30 सितंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस बात का ऐलान किया।

सुकन्या समृद्धि पर 8.2% जबकि PPF पर 7.1 प्रतिशत ब्याज

बता दें कि अभी पोस्टऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज मिल रहा है। वहीं, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। बता दें कि सरकार हर तिमाही में इन लघु बचत योजनाओं की समीक्षा करती है। फिलहाल सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम में ब्याज दरें 4 प्रतिशत से लेकर 8.2 प्रतिशत के बीच है।

जाने किस स्कीम पर कितना मिल रहा ब्याज

स्कीम का नामब्याज दर (प्रतिशत में)
पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट अकाउंट4
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 7.4
पोस्ट ऑफिस 1 साल का टाइम डिपॉजिट6.9
पोस्ट ऑफिस 2 साल का टाइम डिपॉजिट7
पोस्ट ऑफिस 3 साल का टाइम डिपॉजिट7.1
पोस्ट ऑफिस 5 साल का टाइम डिपॉजिट7.5
किसान विकास पत्र (KVP)7.5
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)7.1
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)8.2
सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)8.2
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)7.7

PPF में लगाएं 4000 रुपए महीना, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 13 लाख

पीपीएफ (PPF) स्कीम में सुरक्षित निवेश के साथ ही इनकम टैक्स में छूट का भी फायदा लिया जा सकता है। अगर कोई शख्स हर महीने पीपीएफ में 4000 रुपए जमा करता है, तो 15 साल में उसकी कुल जमा रकम 7.20 लाख रुपए होगी। वहीं, इस पर वर्तमान ब्याज 7.1% के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल मिलाकर 1,301,827 रुपए मिलेंगे।

ये भी देखें : 

KRN Heat IPO: लिस्टिंग से पहले 275 चल रहा GMP, कैसे चेक करें शेयर मिला या नहीं?