सार

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आम लोगों को सिर्फ़ 20 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए तक का सुरक्षा कवच प्रदान करती है। यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के लोगों को दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद आम लोगों के हित में कई सरकारी योजनाएं शुरू कीं। इसी के तहत मई, 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत हुई। इस स्कीम को शुरू करने का मकसद उन परिवारों को आर्थिक मदद देना है, जिसमें दुर्भाग्यवश मुखिया की किसी हादसे में मृत्यु हो जाती है।

20 रुपए प्रीमियम पर 2 लाख तक का बीमा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत महज 20 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है। ये स्कीम 18 से 70 साल की उम्र के व्यक्तियों को असामयिक मौत और विकलांगता की हालत में परिवार को वित्तीय सुरक्षा देती है। हालांकि, खुदकुशी से संबंधित मौतों को इससे बाहर रखा गया है। इसके अलावा आंशिक विकलांगता, जिसके चलते बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हो, उसे भी बीमा कवर में शामिल नहीं किया गया है।

कौन उठा सकता है PM सुरक्षा बीमा योजना का फायदा

पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा 18 से 70 साल की उम्र का कोई भी पात्र नागरिक ले सकता है। इस स्कीम में लगने वाली प्रीमियम की रकम ऑटोमैटिक बैंक अकाउंट से कटती रहती है। बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके द्वारा नॉमिनी बनाए गए शख्स को पूरी रकम मिलती है।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए कैसे करें Apply?

कई बैंक इंटरनेट बैंकिंग के जरिये पीएम सुरक्षा बीमा योजना को ऑनलाइन पॉलिसी लेने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा जिस बैंक में आपका खाता है, वहां ब्रांच में जाकर भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाएं। यहां से स्कीम का फॉर्म डाउनलोड करके मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म बैंक की ब्रांच में जमा कर दें।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के फायदे

ये बेहद कम पैसों में मिलने वाली सुरक्षा बीमा योजना है, जिसमें सिर्फ 1.70 रुपए महीना जमा करने पर आपको 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है। इस स्कीम में हर साल रिन्यूअल एक्सीडेंटल और डेथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। इसके अलावा प्रीमियम पर धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है।

देश के 43 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास ये स्कीम

वर्तमान में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में देश के 43 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हैं। फरवरी, 2024 तक इस योजना के तहत करीब 2,610 करोड़ रुपये की राशि बांटी जा चुकी है। मई 2015 में लॉन्च होने के बाद से फरवरी, 2024 तक करीब 1,73,000 दावों का निपटारा किया जा चुका है।

ये भी देखें: 

सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?