सार

युवाओं के लिए निवेश के मायने बदल रहे हैं। एडलवाइस की सीईओ राधिका गुप्ता के अनुसार, आज के समय में SIP ही असली संपत्ति है। जानिए क्यों गुप्ता मानती हैं कि SIP आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण निवेश विकल्प है।

नई दिल्ली. लोग छोटी-छोटी बचत, पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी कई योजनाओं में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास करते हैं। इस बदलाव और निवेश के बारे में एडलवाइस कंपनी की सीईओ राधिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण सलाह दी है। युवाओं के पास कितनी रियल एस्टेट होल्डिंग्स हैं, यह मायने नहीं रखता, पहले निवेश, इमारतों में संपत्ति को मापा जाता था। लेकिन अब SIP है तो समझो संपत्ति है। राधिका गुप्ता ने कहा कि युवाओं के मुंह से यह बात सुनना मुझे अच्छा लगता है।

मैं जिस दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आती हूं, वहां एक समय था, जब अमीरी को आपके पास कितनी संपत्ति है, से मापा जाता था। यानी फ्लैट, घर, इमारत, प्लॉट ही संपत्ति को मापने का मुख्य आधार हुआ करते थे। लेकिन अब अमीरी, संपत्ति का मापदंड SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) है। अब मैं युवाओं के मुंह से यह सुनना चाहती हूं कि मेरे पास हर महीने 1 लाख रुपये का SIP है। आपके पास है क्या? राधिका गुप्ता ने यह महत्वपूर्ण निवेश सलाह दी है। 

 

देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एडलवाइस की सीईओ राधिका गुप्ता ने युवाओं को निवेश और आर्थिक अनुशासन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड के एसआईपी के जरिए निवेश करके आर्थिक रूप से सशक्त बना जा सकता है। इसके लिए बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं है। छोटी रकम से निवेश करके भी सुरक्षित भविष्य बनाया जा सकता है।

 

 

निवेशक अगर एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं तो बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच भी एक निश्चित रकम को बढ़ा सकते हैं। हाल ही में राधिका गुप्ता ने एसआईपी के जरिए आसान रकम निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने छोटी रकम से निवेश शुरू करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि एसआईपी आपके निवेश विकल्प में जरूर होना चाहिए।