सार
पर्सनल लोन चाहिए? पहले से ही लोन ले रखा है? नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक ने नियम बदल दिए हैं. पर्सनल लोन का नियम सख्त हो गया है. अब एक साथ एक से ज़्यादा पर्सनल लोन नहीं मिलेगा.
नई दिल्ली. पर्सनल लोन चाहिए क्या, कहकर बार-बार फ़ोन आते रहते हैं. इंस्टेंट लोन, कोई दस्तावेज़ नहीं, तुरंत खाते में पैसे, मासिक किश्तों में भुगतान। इस तरह बैंक के लोन विभाग के कर्मचारी कॉल करते हैं. पर्सनल लोन अन्य सभी लोन की तुलना में आसानी से मिल जाता है. अन्य लोन के लिए ज़्यादा दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है. लेकिन पर्सनल लोन, खाताधारक के वेतन, लेन-देन, सिबिल स्कोर वगैरह के आधार पर मिल सकता है. इतना ही नहीं, एक बैंक से लोन लेने के बाद, ज़रूरत पड़ने पर दूसरे बैंक से भी लोन ले सकते हैं. लेकिन नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक ने नियम सख्त कर दिए हैं. खासकर पर्सनल लोन के नियम कड़े हो गए हैं.
पर्सनल लोन के नियमों की खामियों का फायदा कई लोग उठा रहे थे. इतना ही नहीं, इसी का फायदा उठाकर ज़्यादा लोन लेकर दिवालिया होने, लोन न चुका पाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अब नया नियम लागू किया है. नए नियम में पर्सनल लोन पर लगाम लगाई गई है.
RBI के नए नियम के तहत, लोन देने वाले बैंक या अन्य संस्थानों को लोन लेने वाले की जानकारी, लोन की राशि, सिबिल स्कोर वगैरह 15 दिनों के अंदर अपडेट करना होगा. पहले 30 दिन की मोहलत थी. लेकिन अब इसे घटाकर 15 दिन कर दिया गया है. इससे एक ही समय पर अलग-अलग बैंकों से पर्सनल लोन लेना मुश्किल हो जाएगा.
पहले लोन लेने के 40 दिन बाद ही दूसरे बैंक को इसकी जानकारी मिलती थी. इससे कई लोग एक बैंक से पर्सनल लोन लेकर दूसरे बैंक में भी आवेदन करके लोन ले लेते थे. इसे रोकने के लिए RBI ने नया नियम लागू किया है. एक पर्सनल लोन लेने के बाद, उसी व्यक्ति को उसी समय किसी और बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिलेगा. एक पर्सनल लोन चलते हुए दूसरा पर्सनल लोन लेना संभव नहीं होगा. RBI ने इसके लिए नियम सख्त कर दिए हैं.
पर्सनल लोन लेने के बाद होम लोन, कार लोन वगैरह ले सकते हैं या नहीं, यह सवाल उठता है. इसका जवाब भी RBI ने दिया है. पर्सनल लोन लेने के बाद कार लोन या कोई और लोन ले सकते हैं. लेकिन यह लोन लेने वाले की आय, मौजूदा लोन की EMI, और लोन चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है. बैंक के इसके लिए नियम हैं, जिन्हें और सख्त कर दिया गया है.
जल्दी से जल्दी लोन लेने वालों की जानकारी अपडेट होनी चाहिए. इससे किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन आने पर पूरी जानकारी मिल जाएगी. इससे लोन देना है या नहीं, यह फैसला लेना आसान होगा.