सार
शुक्रवार 19 जुलाई से एक नया आईपीओ मार्केट में दस्तक दे रहा है। इस IPO में निवेशक 19 से 23 जुलाई के बीच पैसा लगा सकते हैं। जानते हैं इश्यू से जुड़ी बाकी डिटेल्स।
Sanstar IPO: अगर आप भी आईपीओ के जरिये पैसा कमाना चाहते हैं तो 19 जुलाई यानी शुक्रवार से सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ बाजार में दस्तक दे रहा है। इस इश्यू में निवेशक 23 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिये मार्केट से 510.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।
कितना है Sanstar IPO का प्राइस बैंड
Sanstar IPO के प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने इसके हर एक शेयर की लिमिट 90-95 रुपए तय की है। वहीं इसका लॉट साइज 150 शेयरों का है। अगर कोई निवेशक इसके एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो अपर प्राइस बैंड के हिसाब से उसे 14,250 रुपए निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 2100 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,99,500 रुपए का निवेश करना होगा।
कब होगा Sanstar IPO के शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Sanstar IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। वहीं, 25 जुलाई तक रिफंड प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 26 जुलाई को होगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 397.10 करोड़ रुपए के 41,800,000 नए शेयर जारी कर रही है, जबकि मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 113.05 करोड़ के 1,19,00,000 शेयर बेच रहे हैं।
कितना चल रहा Sanstar IPO का GMP
ग्रे मार्केट में Sanstar Limited के शेयर फिलहाल 43.68% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस लिहाज से इसका शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से करीब 41 रुपए ऊपर यानी 136 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। बता दें कि किसी भी शेयर में निवेश से पहले उसके फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी होता है। GMP के आधार पर निवेश को सही नहीं माना जाता।
ये भी देखें :
Stock Picks: IDBI बैंक के स्टॉक पर रखें नजर, जानें क्यों अचानक 5% उछला शेयर