सार
एटीएम कार्ड सिर्फ़ कैश निकालने के लिए ही नहीं कई काम में आता है। इस पर बैंक कई सुविधाएं देते हैं। ₹20 लाख तक का मुफ़्त दुर्घटना बीमा भी मिलता है। SBI समेत कई बैंक ये सुविधा देते हैं।
बिजनेस डेस्क : जिंदगी हर किसी के लिए बेहद अनमोल होती है। यही कारण है कि किसी भी तरह की इमरजेंसी से बचने के लिए लोग इंश्योरेंस कराते हैं, जो मुसीबत में काम आती है। आज भले ही इंश्योरेंस काफी महंगे हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ATM कार्ड पर उन्हें बिल्कुल मुफ्त बीमा मिलता है। कैश निकालने के अलावा एटीएम कार्ड पर कई सुविधाएं दी जाती हैं। जिनकी जानकारी खुद बैंक भी आपको नहीं देते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इससे अनजान होते हैं। इन्हीं सुविधाओं में से एक एक्सीडेंटल बीमा (Accidental Insurance) भी है, जिसकी लिमिट 25,000 रुपए से लेकर 20 लाख तक हो सकती है।
किस बैंक के ATM कार्ड पर ज्यादा एक्सीडेंटल बीमा
चाहे प्राइवेट बैंक हो या सरकारी...एटीएम कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर देते हैं। SBI भी अपने कस्टमर्स को दो तरह का बीमा कवर देती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) दिया जाता है। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से कार्ड होल्डर्स को इसकी सुविधा मिलती है। घायल या मौत होने पर नामिनी को मदद दी जाती है। हालांकि, इसकी कई शर्तें होती हैं।
SBI एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस की शर्तें क्या हैं
- पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर इंश्योरेंस कवर में डेबिट कार्ड होल्डर को फ्लाइट में सफर के अलावा अचानक से मौत के लिए बीमा दिया जाता है।
- पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) बीमा कवर के तहत डेबिट कार्ड होल्डर्स को सिर्फ एयर एक्सीडेंटल डेथ के लिए कवरेज बैंक देते हैं।
- दोनों ही कंडीशन में अगर एक्सीडेंट की डेट के 90 दिनों के दौरान एटीएम कार्ड का इस्तेमाल हुआ है तो बीमा कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं।
SBI के किस कार्ड पर कितना इंश्योरेंस
1. SBI गोल्ड कार्ड
एसबीआई गोल्ड मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड पर पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर वाले कार्ड में 2 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाता है। पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) में 4 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाता है।
2. SBI प्लेटिनम कार्ड
अगर आपके पास SBI प्लेटिनम मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड है तो पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) के केस में 5 लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है। वहीं, पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) में 10 लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है।
3. SBI प्राइड कार्ड
एसबीआई प्राइड के बिजनेस डेबिट मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड पर पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) वाले कार्ड पर 2 लाख तक का बीमा मिलता है। पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) 4 लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है।
4. SBI प्रीमियम कार्ड
एसबीआई प्रीमियम बिजनेस डेबिट मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड पर पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) 5 लाख तक का बीमा और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) के कार्ड पर 10 लाख तक बीमा मिलता है।
5. SBI वीजा सिग्नेचर कार्ड
एसबीआई वीजा सिग्नेचर मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड होल्डर्स, जिनके पास पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) का कार्ड है, उन्हें 10 लाख तक का इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है। वहीं, जिनके पास पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) का कार्ड है, उन्हें 20 लाख तक का बीमा दिया जाता है.
कैसे करें क्लेम
- अगर ATM कार्ड होल्डर की मौत किसी एक्सीडेंट में हो जाती है तो कार्ड होल्डर के नॉमिनी के बैंक के उस ब्रांच जाना पड़ता है, जहां अकाउंट है।
- बैंक में जाकर मुआवजे को लेकर एक क्लेम एप्लीकेशन देना पड़ता है।
- बैंक में जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं।
- बैंक सही तरह चेक कर कुछ दिनों बाद नॉमिनी को इंश्योरेंस क्लेम मिल जाता है।
- बीमा क्लेम की ज्यादा जानकारी बैंक से ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
अपना घर, आसान सफर: होम लोन ऐप से पाएं सपनों का आशियाना
बढ़ गई Mudra Loan की लिमिट, जानें किसे मिलेगा और क्या है आवेदन का नियम