सार

गुरुवार 30 मई को सेंसेक्स 617 अंक, जबकि निफ्टी 216 प्वाइंट लुढ़क गया। इस दौरान निवेशकों के 4.49 लाख करोड़ रुपए एक झटके में स्वाहा हो गए। बता दें कि चुनाव नतीजों से पहले बाजार में भारी दबाव दिख रहा है। 

Share market update : जैसे-जैसे चुनाव रिजल्ट का दिन नजदीक आ रहा है, शेयर बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है। गुरुवार 30 मई को सेंसेक्स 617 अंक जबकि निफ्टी 216 प्वाइंट लुढ़क गया। इस दौरान एक झटके में निवेशकों के 4.49 लाख करोड़ रुपए डूब गए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब भी शेयर बाजार स्थिर सरकार को लेकर आशंकित है।

5 दिन से लगातार लाल निशान में बाजार

बता दें कि पिछले 5 कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले पांच दिन के दौरान Sensex 1,477.65 इस दौरान सेंसेक्स करीब 1477 अंक नीचे आ चुका है। वहीं निफ्टी भी करीब 500 अंक डाउन है। गुरुवार को सेंसेक्‍स 73885 जबकि निफ्टी 22,488 के लेवल पर क्लोज हुआ।

BSE सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट

30 मई को BSE सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट दिखी। हालांकि, 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट दिखी, उनमें टाटा स्‍टील का शेयर शामिल है। ये करीब 6 प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में भी गिरावट दिखी और ये 3.21 प्रतिशत लुढ़क कर 3271 पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और विप्रो जैसे शेयर भी लाल निशान पर क्लोज हुए।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर

30 मई को सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टेक महिन्द्रा 3.15 प्रतिशत, विप्रो 3.09 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.91 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.86 प्रतिशत, नेस्ले 2.28 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.07 प्रतिशत और टीसीएस 1.83 प्रतिशत शामिल हैं।

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.49 लाख करोड़ घटा

30 मई को BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.49 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसके साथ ही अब ये 410 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। इसके अलावा NSE के 2,697 शेयरों में से 1,896 स्‍टॉक में गिरावट देखी गई, जबकि 703 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

क्या है शेयर बाजार में गिरावट की वजह?

1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होना है। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा। ऐसे में रिजल्ट से पहले बाजार में दबाव दिख रहा है। साथ ही बड़े प्लेयर मार्केट में पैसा लगाने से बच रहे हैं। इसके अलावा महीने के आखिरी गुरुवार की वजह से निफ्टी 50 की मंथली एक्‍सपाइरी थी, जिसका असर बाजार पर दिखा। वहीं, एशियन मार्केट में गिरावट का असर भी शेयर बाजार पर दिखा।

ये भी देखें : 

चुनाव नतीजों से पहले ढहा शेयर बाजार, इन 10 स्टॉक्स में डूबी गाढ़ी कमाई