सार

भारतीय शेयर बाजार इन दिनों सरपट दौड़ रहा है। यही वजह है कि बुधवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया। दरअसल, बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।

Share Market created History: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों सरपट दौड़ रहा है। यही वजह है कि बुधवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया। दरअसल, बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। हालांकि, आखिर में बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट, जबकि निफ्टी में 9 अंक की तेजी रही।

एक ही दिन में निवेशकों ने कूटे 1.49 लाख करोड़

बता दें कि बुधवार को बाजार में आई तेजी का फायदा निवेशकों को भी मिला। एक ही दिन में इन्वेस्टर्स की संपत्ति में 1.49 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। दरअसल, मंगलवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 298.57 लाख करोड़ रुपए था, जो कि बुधवार को बढ़कर 300.06 लाख करोड़ हो गया। इससे निवेशकों को 1.49 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

इन सेक्टर्स में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, वो एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल और ऑयल एंड गैस हैं। इसके अलावा बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में गिरावट का रुख रहा।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले 5 शेयर

बुधवार को सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो रहा। 5.72 प्रतिशत की तेजी के साथ ये शेयर 4890 पर बंद हुआ। इसके अलावा डिविस लैब 5.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 3747, हीरो मोटोकॉर्प 4.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 3158, HDFC लाइफ 4.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 673 और मारुति सुजुकी 3.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 9992 रुपए पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा गिरने वाले 5 शेयर

वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट HDFC बैंक के शेयर में देखी गई। मर्जर की खबर के बाद पहली बार स्टॉक में इतनी गिरावट आई। ये शेयर 3.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1673 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा HDFC 3.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2796, आयशर मोटर्स 2.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3309, टाटा कंज्यूमर 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 845 रुपए और UPL 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 669 रुपए पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

जानें Sensex घोड़े पे क्यूं सवार है..शेयर बाजार ने बनाया ऑलटाइम हाई; निवेशकों को हुआ 1.46 लाख करोड़ का मुनाफा