सार
हांगकांग की एक कंपनी के दो फाउंडर्स IPO के बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी के चलते रातों-रात अरबपति बन गए, लेकिन सिर्फ 3 दिन बाद ही उनकी सारी दौलत गायब हो गई।
बिजनेस डेस्क : किस्मत का खेल कब कहां ले जाए कोई नहीं जानता है। एक झटके में इंसान करोड़पति तो दूसरे ही पल जमीन पर भी आ सकता है। एक कंपनी के दो फाउंडर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इनवेस्टमेंट बैंक के फाउंडर्स की कंपनी रातों-रात बिलेनियर बन गए लेकिन सिर्फ 3 दिन में ही अपनी सारी दौलत गंवा दी। जानिए आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ, उनकी कमाई कहां डूब गई...
एक झटके में बन गए अमीर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग की मैजिक एम्पायर ग्लोबल लिमिटेड (Magic Empire Global Ltd) अंडरराइटिंग और एडवाइजरी सर्विस प्रोवाइड करती है। अगस्त, 2022 में कंपनी अपना IPO लेकर आई थी। कंपनी के शेयर अमेरिकी शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्ट होने के बाद ही तेजी से भागने लगे। इससे कंपनी के फाउंडर Gilbert Chan और Johnson Chan एक झटके में ही अरबपति बन गए।
6149% का जबरदस्त मुनाफा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कंपनी के शेयर लिस्ट हुए तो 6149 परसेंट तक चढ़ गए। दोनों फाउंडर्स मालामाल हो गए। कंपनी के शेयरों में आई इस जबरदस्त तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) पांच अरब डॉलर तक पहुंच गया। कंपनी के बड़े हिस्सेदार जश्न मनाने की तैयारी करने लगे लेकिन सेलिब्रेशन शुरू भी नहीं हुआ कि तीन दिन में ही कंपनी को बड़ा झटका लगा।
3 दिन ही रह पाए अरबपति
मैजिक एंपायर में करीब 63% हिस्सेदारी गिलबर्ट और जॉनसन की ही थी। जब स्टॉक्स में उछाल आया तो Gilbert Chan के शेयर की वैल्यू बढ़कर 1.8 अरब डॉलर और Johnson Chan के शेयरों की कीमत 1.3 अरब डॉलर हो गई। शुक्रवार को शेयर लिस्ट हुए और सोमवार तक इसकी कीमत खूब ऊपर चढ़ी लेकिन मंगलवार को अचानक से कंपनी के शेयरों की कीमत 89% तक गिर गए और दोनों फाउंडर फिर वहीं पहुंच गए, जहां से उनकी शुरुआत हुई थी। दोनों एक झटके में अपने अरबों रुपए खो चुके थे।
शेयर की वैल्यू धड़ाम
इस झटके के बाद गिलबर्ट चान के शेयरों की वैल्यू 9 करोड़ पर आ गई और जानसन चान के शेयर की कीमत सिर्फ 6.5 करोड़ डॉलर ही रह गई। इस तरह तीन दिन अरबपति रहने के बाद दोनों जमीन पर आ गए। बता दें कि साल 2016 में शुरू हुई मैजिक एंपायर में साल 2021 के आखिर में केवल 9 कर्मचारी ही थे। एकाएक कंपनी की ग्रोथ हुई लेकिन तीन दिन बाद ही मार्केट कैप धराशाई हो गया।
इसे भी पढ़ें
गलती से खरीदा था 1.2 लाख का शेयर, एक साल में उसने दे डाला 60 लाख का रिटर्न