15-15-15 की ये ट्रिक आपको बना देगी करोड़पति, भविष्य करना है सुरक्षित तो करना होगा बस ये काम

| Mar 15 2023, 11:03 AM IST

crorepati tips

सार

एक्सपर्ट कहते हैं कि करोड़पति बनना या रिटायरमेंट के बाद अच्छी खासी सेविंग करनी है तो आपको 15-15-15 के नियम पर चलना होगा। आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक…

बिजनेस डेस्क. हर व्यक्ति चाहता है कि नौकरी के कुछ सालों बाद या रिटायरमेंट के बाद उसके पास इतना पैसा हो कि वो बाकी का जीवन सुकून से बिता सके। कई लोग इन्वेस्टमेंट के जरिए भी करोड़पति बनने की चाह रखते हैं। वहीं एक्सपर्ट कहते हैं कि करोड़पति बनना या रिटायरमेंट के बाद अच्छी खासी सेविंग करनी है तो आपको 15-15-15 के नियम पर चलना होगा। आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक…

क्या है 15-15-15 का कॉन्सेप्ट?

Subscribe to get breaking news alerts

एक्सपर्ट्स के मुताबिक 15-15-15 की ट्रिक कोई आज की ट्रिक नहीं है बल्कि काफी पुरानी है। इस कॉन्सेप्ट के मुताबिक आपको हर महीने 15 हजार रु इन्वेस्ट करने होंगे, जिसपर वार्षिक विकास दर 15 प्रतिशत हो और आपको ऐसा 15 सालों तक करना होगा। ऐसा करके आप आसानी से एक बहुत बड़ी रकम बना सकते हैं। वहीं ग्रोथ रेट समय के साथ तेजी से बढ़ेगा जो आपके मूल धन को तीनगुना से भी ज्यादा करके आपको वापस देगा।

कैसे कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट?

जानकार कहते हैं कि आप हर महीने सेविंग अकाउंट में 15 हजार रखने की जगह उसे एसआईपी (SIP) के जरिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इससे हर महीने ईएमआई की तरह आपके अकाउंट से 15 हजार रु कटकर इन्वेस्ट होते रहेंगे। ये आप किसी अच्छे स्टॉक या म्यूचल फंड के लिए कर सकते हैं। इस कॉन्सेप्ट में सबसे अहम बात है 15 प्रतिशत की ग्रोथ रेट, जो सुनने में तो बहुत ज्यादा लगती है पर अगर आप लंबे समय तक निवेश करते हैं तो इसे आसानी से हासिल किया जा सकता है।

क्या कहता स्टॉक मार्केट का इतिहास?

बात करें भारतीय स्टॉक एक्सचेंज की तो ये देखा गया कि पिछले कई दशकों में इसने 15 प्रतिशत तक का सालाना रिर्टन या प्रॉफिट दिया है। ऐसे में ये सोना, चांदी, फिक्सड डिपॉजिट से कई ज्यादा है। वहीं बात करें 15 साल तक इन्वेस्ट करने की तो ये टाइम फ्रेम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इतने सालों तक किया गया निवेश निश्चित ही व्यक्ति को निवेश में संतुलन बनाए रखने का मौका देता है। वहीं इससे मिलने वाले रिर्टन और ज्यादा रिर्टन आकर्षित करते हैं। 

नोट : यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट्स द्वारा बताई गई है, निवेश करने से पहले अपने विवेक से काम लें।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…