सार

ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस से निपटने के लिए स्विट्जरलैंड की सरकार ने क्रेडिट सुइस बैंक का UBS में विलय करने की बात कही है। अगर इन बैंकों का विलय होता है तो इसमें काम कर रहे हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर संकट पैदा हो जाएगा। 

Credit suisse UBS Bank Merger: अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद पैदा हुए ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस से निपटने के लिए स्विस सरकार ने क्रेडिट सुइस के विलय की बात कही थी। बता दें कि क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। इसे डूबने से बचाने के लिए UBS में इसका विलय किया जाना है। हालांकि, विलय के बाद इसमें काम कर रहे हजारों कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा पैदा हो गया है।

36 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट :

सोनटैग्स जिटुंग (SonntagsZeitung) नाम के अखबार ने अपने करीबी सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है कि क्रेडिट सुइस बैंक मैनेजमेंट कम से कम 20 से 30% कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो बैंक में काम कर रहे 25 से 36 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है। अखबार के मुताबिक, सिर्फ स्विट्जरलैंड में ही 11 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।

किस बैंक में कितने कर्मचारी?

बता दें कि विलय से पहले UBS में 72000 और क्रेडिट सुइस में 50,000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। UBS और क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में शामिल हैं। इन्हें ग्लोबल सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की श्रेणी में रखा गया है। इसका मतलब है कि ये दोनों ही बैंक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में किसी भी हाल में इन्हें डूबने से बचाना होगा।

एशिया में पड़ सकता है विलय का असर :

बता दें कि 2008 की महामंदी के बाद से क्रेडिट सुइस ऐसा पहला वैश्विक बैंक है, जिसे इमरजेंसी लाइफलाइन दी गई है। अब अगर विलय के बाद बैंक में छंटनी की जाती है, तो इसका असर एशिया में भी देखने को मिल सकता है। इसकी वजह ये है कि दोनों बैंकों का कारोबार एशिया में काफी फैला हुआ है।

कैसे आया क्रेडिट सुइस पर संकट :

क्रेडिट सुइस ग्रुप के सबसे बड़े डायरेक्टर सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस में अब आगे और निवेश नहीं करेंगे। इस ऐलान के बाद यूरोपीय बाजारों में बैंकिंग शेयर टूटने लगे। निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी।

केडिट सुइस को बचाने दो बैंक आगे आए :

ऐसे हालात में क्रेडिट सुइस को डिपॉजिट संकट से उबारने के लिए स्विस नेशनल बैंक आगे आया और क्रेडिट सुइस को 54 बिलियन डॉलर का लोन ऑफर किया। बाद में यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (USB) ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करेगा।

ये भी देखें : 

NMACC: अंबानी की छोटी बहू ने स्काई ब्लू लहंगे में ढाया कहर, बला की खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट