सार
What is Micro SIP: आप भी SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर शानदार रिटर्न कमाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास हर महीने निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं है तो माइक्रो सिप बेहतर ऑप्शन है। माइक्रो सिप एक तरह से सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का ही एक छोटा रूप है। इसमें हर महीने सिर्फ 100 रुपए जमा करके भी आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। क्या है माइक्रो सिप और इसके फायदे, जानते हैं।
क्या है माइक्रो SIP?
SIP में मिनिमम इन्वेस्टमेंट की रकम 500 रुपए महीना होती है। लेकिन माइक्रो सिप में आप मिनिमम 100 रुपए के निवेश से भी लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। ज्यादातर फंड हाउस छोटे निवेशकों को म्यूचुअल फंड के प्रति ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए इसे लॉन्च करते हैं। कहा तो ये भी जा रहा कि छोटे से छोटे इन्वेस्टर को भी ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने के मकसद से इसके लिए मिनिमम मंथली इन्वेस्टमेंट 50 रुपए करने की तैयारी चल रही है।
किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है माइक्रो SIP?
- ऐसे लोग जिन्होंने अभी-अभी निवेश की शुरुआत की है, यानी नए इन्वेस्टर्स के लिए माइक्रो SIP के जरिये इन्वेस्टमेंट करना फायदेमंद है।
- ऐसे निवेशक जो हर महीने थोड़ी मात्रा में एक निश्चिम अमाउंट ही बचा पाते हैं, उनके लिए भी इसमें पैसा लगाना अच्छा है।
- माइक्रो SIP के जरिये इन्वेस्टमेंट करने से आपको नियमित रूप से बचत करने की आदत भी बन जाती है।
माइक्रो SIP में नहीं होती KYC की जरूरत
माइक्रो SIP में निवेश के लिए KYC की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसमें किसी एक वित्त वर्ष में जमा होने वाली रकम 50,000 रुपए से ज्यादा नहीं होती है।
100 रुपए की SIP से 15 साल में कितना पैसा मिलेगा?
अगर किसी शख्स ने हर महीने 100 रुपए की माइक्रो सिप शुरू की, तो एक साल में उसकी जमा होने वाली रकम 1200 रुपए होगी। वहीं, 15 साल में उसके द्वारा जमा की गई कुल रकम 18000 रुपए होगी। इस पर एवरेज 12% भी रिटर्न मानकर चलें तो 15 साल बाद उसे करीब 50,000 रुपए मिलेंगे।
250 की SIP से 15 साल में बन जाएंगे लखपति
अगर कोई निवेशक हर महीने 250 रुपए की SIP करता है तो 15 साल में उसके द्वारा जमा की गई कुल रकम 45000 रुपए होगी। अब इस पर एवरेज रिटर्न 12% भी मान लेते हैं तो 15 साल में उसे करीब 1.25 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह अगर कोई शख्स हर महीने 500 रुपए जमा करता है तो उसके द्वारा 15 साल में जमा रकम 90,000 रुपए होगी। इस पर 12 प्रतिशत के एवरेज रिटर्न के हिसाब से उसे 2.50 लाख रुपए मिलेंगे।
ये भी देखें:
सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?