सार

ट्रैवल और टूरिज्म में कोरोना के बाद से उछाल देखा गया है। अब सरकार ने बजट 2023 में कई बड़े ऐलान इस इंडस्ट्री को लेकर किए हैं। टूरिज्म आर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला सेक्टर है। ये सेक्टर सरकार से कई तरह की छूट चाहता था।

नई दिल्ली. ट्रैवल और टूरिज्म में कोरोना के बाद से उछाल देखा गया है। अब सरकार ने बजट 2023 में कई बड़े ऐलान इस इंडस्ट्री को लेकर किए हैं। टूरिज्म आर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला सेक्टर है। ये सेक्टर सरकार से कई तरह की छूट चाहता था।

बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा कि देश में दुनिया और विदेश से कई तरह के टूरिस्ट आते हैं। इस सेक्टर में जॉब और युवाओं में बिजनेस को लेकर काफी संभावनाएं हैं। सरकार पहले भी इस सेक्टर को लेकर कई तरह के स्कीम लॉन्च कर चुकी है। इनमें स्वदेश दर्शन और देखो अपना देश शामिल है।

बजट में टूरिज्म इंडस्ट्री को क्या मिला? 

  • सरकार ऐसे 50 टूरिस्ट डेस्टीनेशन का चुनाव करेगी। इन जगहों पर घरेलू और अंतर्राराष्ट्रीय टुरिज्म का विकास किया जाएगा।
  • सरकार इस दौरान सीमा पर सटे पर गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देगी। इसके अलावा सरकार यूनिटी मॉल भी बनाएगी। जिसमें सरकार टूरिस्ट स्पॉट, स्मारक का निर्माण करेगी। 
  • इसके अलावा सरकार एक जिला और एक प्रोडक्ट स्कीम लॉन्च करेगी, जो जीआई प्रोडक्ट और अन्य हैंडिक्राफ्ट राज्यों में प्रोत्साहन देगी।

यूनिटी मॉल क्या है? 
सरकार राज्यों की राजधानी में यूनिटी मॉल बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके तहत एक जिला और एक प्रोडक्ट की तर्ज पर चीजों को बेचा जाएगा।