सार
म्यूचुअल फंड आज की तारीफ में सबसे बेहतर इनवेस्टमेंट है। ज्याातर लोग म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड में यदि आपको पैसे की जरूरत है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन आसानी से पैसे भी निकाल सकते हैं।
बिजनेस डेस्क। अनिश्चितताओं के दौरान में हर कोई एक सुरक्षित जीवन के अपनी कमाई का एक हिस्सा सेविंग के लिए रखता है। यही सेविंग्स आगे चलकर उसके भविष्य और परिवार की अन्य जरूरतों के लिए भी मददगार होती है। म्यूचुअल फंड में जरूरत पड़ने पर आप पैसे निकाल भी सकते हैं। इनवेस्टर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पैसे निकाल सकते है। म्यूचुअल फंड से पैसे निकालने के टर्म को ही रिडेम्पशन कहते हैं।
म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निकालें पैसे
म्यूचुअल फंड को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा भी जा सकता है। इसमें कोई रिस्क भी नहीं है। इसके साथ जब पैसों की जरूरत हो तो ऑनलाइन ही पैसे निकाल भी सकते हैं। ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन लेनदेन सेक्शन पर जाकर वहां दिए गए कॉलम में अपने फोलियो नंबर डालें या पैन कार्ड नंबर इस्तेमाल कर लॉग इन करें। फिर म्यूचुअल की वह स्कीम जो आपने ली थी और राशि चुनें जो आप निकालना चाहते हैं। फिर ट्रांजेक्शन कंफर्म करें।
पढ़ें खुशखबरी: एलआईसी को क्वार्टरली रिजल्ट में मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
ऑफलाइन म्यूचुअल फंड कैसे भुनाएं
अगर म्यूचुअल फंड से आपको ऑफलाइन पैसे निकालने हैं तो कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इनवेस्टर को पहले एमएफ वेबसाइट से रिडेम्पशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। म्यूचुअल फंड होल्डर को साइन्ड रिडेम्पशन रिक्वेस्ट फॉर्म को रजिस्ट्रार के नाम दफ्तर में जमा करना होगा। फॉर्म में यूनिट होल्डर नेम, फोलिया नंबर, म्यूचुअल फंड प्लान डीटेल के साथ प्लान का नाम भी भरकर कितनी राशि चाहिए ये भरकर जमा कर दें। आपके म्यूचुअल फंड की राशि खाते में आ जाएगी।