सार

मोदी सरकार का नया बजट आने के बाद आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इस बीच सरकार ने अपने नए बजट में रोजगार के नए अवसर बनाने की कोशिश की है।

नई दिल्ली. मोदी सरकार का नया बजट आने के बाद आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इस बीच सरकार ने अपने नए बजट में रोजगार के नए अवसर बनाने की कोशिश की है। सरकार ने कुल 16 एक्शन प्वाइंट बनाए हैं जिन पर काम करके देश में रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे और देश की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाया जाएगा। सरकार के इन प्रयासों से 2.62 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर बन सकते हैं। 

सरकार ने अपने बजट में कहा कि मार्च 2019 से मार्च 2021 के बीच सिर्फ सरकारी संस्थानों में 2.62 लाख से अधिक नौकरी के अवसर बन सकते हैं। 2019 में कुल सरकारी कर्मचारियों की संख्या 32,62,908 थी और 2021 में इसके 35,25,388 होने का अनुमान है। इस हिसाब से सरकारी नौकरियों में 2,62,480 नए पद बन सकते हैं। 

16 एक्शन प्वाइंट पर काम करेगी सरकार 
मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 16 एक्शन प्वाइंट बनाए हैं इन्हीं पर काम कर के सरकार अपने लक्ष्यों को पूरी करने का प्रयास करेगी। सरकार परंपरागत तौर तरीकों के अलावा हार्टिकल्चर, मत्स्य पालन और पशुपालन में ज्यादा ध्यान देगी इससे रोजगार भी बढे़गा और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान भी बढ़ेगा।  

पुलिस में मिलेंगी सबसे ज्यादा नौकरियां 
सरकार के बजट में हर सेक्टर में कितनी नौकरियां बनेंगी इसका विवरण दिया गया है। इसके अनुसार सबसे ज्यादा पुलिस में 79,353 नौकरियां मिल सकती हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय में 22,046 पद का सृजन हो सकता है। अन्य विभागों में भी कई नए पद बनने की उम्मीद जताई गई है।